menu-icon
India Daily

UPSC Recruitment: बनना चाहते हैं सरकारी ऑफिसर तो यूपीएससी लेकर आया है बेहतरीन मौका, 3 जुलाई से पहले करें आवेदन

नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने विभिन्न विभागों में 462 रिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UPSC Recruitment
Courtesy: X

UPSC Recruitment: नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने विभिन्न विभागों में 462 रिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. इन पदों में डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी आर्किटेक्ट, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन-मेडिकल), और डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) जैसे कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 है. 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, बीई/बीटेक, एमएससी, बीए, एमएस/एमडी, एमसीएच, डीएम, एमबीबीएस, डीएनबी, एमफिल, या पीएचडी जैसी शैक्षणिक योग्यताएं भी मान्य हैं. आयु सीमा की बात करें तो विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.

वेतन और चयन प्रक्रिया

ये भर्ती लेवल-8 के अनुसार की जा रही है, जिसके हिसाब से सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को शुरुआत में 47,600 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है. चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार. दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, “SC/ST/PwBD उम्मीदवारों और महिलाओं को आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. 

आवेदन कैसे करें?

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.gov.in/ पर जाएं.

होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

‘One Time Registration’ (OTR) लिंक पर क्लिक कर मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से पंजीकरण करें.

आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें, और आवेदन शुल्क जमा करें.

फॉर्म सबमिट करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.