menu-icon
India Daily
share--v1

ISRO ने शुरू किया फ्री ऑनलाइन कोर्स, यहां लें आवेदन प्रक्रिया, पात्रता की पूरी जानकारी

कोर्स के लिए आवेदन करने वालों को ई-क्लास प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टडी मैटेरियल मुहैया कराया जाएगा. आवेदक eclass.iirs.gov.in/login पर जाकर ऑनलाइन क्लास ले सकेंगे.

auth-image
India Daily Live
ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  (ISRO) रिमोट सेंसिंग में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है. रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. यह कोर्स इसरो के तहत भारतीय रिमोट सेंसिंस संस्थान (IIRS) की तरफ से ऑफर किया जा रहा है.

IIRS की तरफ से शुरू किए गए इस एडवांस इन रिमोट सेंसिंग टेक्निक्स फॉर जियोलॉजिकल एप्लीकेशन कोर्स को रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में प्रैक्टिकल नॉलेज देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है, जिसमें आपको मैपिंग, मॉनिटरिंग, लैंडस्लाइड आदि की जानकारी दी जाएगी.

कोर्स के लिए आवेदन करने वालों को ई-क्लास प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टडी मैटेरियल मुहैया कराया जाएगा. आवेदक eclass.iirs.gov.in/login पर जाकर ऑनलाइन क्लास ले सकेंगे.

कौन कर सकता है आवेदन
इस फ्री ऑनलाइन कोर्स में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अर्थ साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट  होना जरूरी है. इसके अलावा जियोलॉजी, एप्लाइड जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, अर्थ साइंस, जियो एक्सप्लोरेशन, जियोग्राफी जैसे विषयों और सिविल इंजीनियरिंग, जियोसाइंस, माइनिंग इंजीनियरिंग में बीटेक किए हुए छात्र भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

किन्हें मिलेगा सर्टिफिकेट

कोर्स पूरा करने वाले आवेदकों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. नोडल सेंटर्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को 70 फीसदी उपस्थिति के आधार पर ही सर्टिफिकेट मिलेगा. वहीं निजी तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले उन्हीं छात्रों को सर्टिफिकेट मिलेगा जो सत्र में 70 घंटे उपस्थित रहेंगे. व्यक्तिगत तौर पर रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र LMS के माध्यम से ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक छात्र 11 मार्च से 15 मार्च 2024 तक इस कोर्स के लिए नोटल सेंटर जाकर या फिर व्यक्तिगत रूप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट  isrolms.iirs.gov.in पर जाना होगा. कोर्स की और अधिक जानकारी लेने के लिए इसी वेबसाइट पर जाएं.