menu-icon
India Daily

केंद्रीय विद्यालयों में बंपर भर्ती, प्रिंसिपल से लेकर फाइनेंस ऑफिसर तक 2499 पद खाली

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक बार फिर बड़ी विभागीय भर्ती का ऐलान किया है. इस बार 2499 पदों पर प्रमोशन और नियुक्तियां की जाएंगी. इससे पहले 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली जा चुकी हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
KVS Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: सरकारी शिक्षक और प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने देशभर के स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी कड़ी में KVS ने 2499 पदों पर नई विभागीय भर्ती की अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती संगठन की कार्यप्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है.

इससे पहले भी KVS द्वारा 9921 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई थीं. अब नई भर्ती के जरिए सीनियर पदों पर प्रमोशन और नियुक्तियां की जाएंगी. खास बात यह है कि यह भर्ती केवल विभागीय है, यानी इसमें वही कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं जो पहले से केंद्रीय विद्यालय संगठन में कार्यरत हैं.

किन पदों पर होगी भर्ती?

नई भर्ती के तहत प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और अन्य प्रशासनिक पदों को भरा जाएगा. इसमें फाइनेंस और मैनेजमेंट से जुड़े पद भी शामिल हैं. कुल 2499 पदों में से अधिकांश पद शिक्षण और नेतृत्व से जुड़े हुए हैं, जिससे स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है.

आरक्षण और कुल वैकेंसी का विवरण

कुल 2499 पदों में से 1712 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए रखे गए हैं. वहीं 525 पद अनुसूचित जाति और 262 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इस भर्ती में आरक्षण नियमों का पूरा पालन किया गया है. इससे योग्य कर्मचारियों को पदोन्नति का बेहतर अवसर मिलेगा.

पदों के नाम

कितनी भर्तियां निकली

प्रिंसिपल 157
वाइस प्रिंसिपल 125
पीजीटी (हिंदी) 67
पीजीटी (अंग्रेजी) 94
पीजीटी (भौतिकी) 138
पीजीटी (रसायन विज्ञान) 128
पीजीटी (गणित) 49
पीजीटी (जीवविज्ञान) 74
पीजीटी (इतिहास) 39
पीजीटी (अर्थशास्त्र) 80
पीजीटी (भूगोल) 38
टीजीटी (अंग्रेजी) 258
टीजीटी (हिंदी) 79
टीजीटी (विज्ञान) 143
टीजीटी (गणित) 307
टीजीटी (सामाजिक अध्ययन) 253
प्रधानाध्यापक 124
वित्त अधिकारी 5
अनुभाग अधिकारी 6
सहायक अनुभाग अधिकारी 107
वरिष्ठ सचिवालय सहायक 179
कनिष्ठ सचिवालय सहायक 49
कुल पद 2499

कौन कर सकता है आवेदन?

यह पूरी तरह से विभागीय भर्ती है. इसका मतलब है कि केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो पहले से केंद्रीय विद्यालय संगठन में कार्यरत हैं. बाहरी उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती में कोई अवसर नहीं है. आवेदन करने से पहले पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KVS की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना जरूरी है. सभी जरूरी जानकारियां और निर्देश नोटिफिकेशन में दिए गए हैं. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

महत्वपूर्ण तारीखें और परीक्षा?

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 दिसंबर 2025 तय की गई है. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. भर्ती से जुड़ी परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. समय पर आवेदन करना जरूरी है ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.