menu-icon
India Daily

Pre deled 2025: राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड के नतीजे घोषित, टॉप 3 स्थानों पर लड़कियों का कब्जा, वेबसाइट हुई क्रैश

राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड. 2025 का परिणाम आज, शनिवार शाम 5 बजे घोषित कर दिया  गया है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित इस परीक्षा के नतीजे उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Pre deled 2025
Courtesy: x

Pre deled 2025: राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड. 2025 का परिणाम आज, शनिवार शाम 5 बजे घोषित कर दिया  गया है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित इस परीक्षा के नतीजे उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in के अस्थायी रूप से क्रैश होने के चलते कई उम्मीदवार परिणाम चेक नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे थोड़ा इंतजार करें, क्योंकि वेबसाइट को जल्द ही दोबारा एक्टिव किया जाएगा. 

यह प्रवेश परीक्षा 1 जून 2025 को राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें लगभग 5.50 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई थी - पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक थी. इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना था. 

परिणाम में लड़कियों का दबदबा

इस वर्ष के परिणामों में एक उल्लेखनीय उपलब्धि यह रही कि टॉप 3 स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है. परिणामों की घोषणा पहले 18 जून को होने वाली थी, लेकिन इसे चार दिन पहले यानी 14 जून को ही जारी करने का निर्णय लिया गया. 

परिणाम कैसे चेक करें?

उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड, का उपयोग करना होगा. वेबसाइट के क्रैश होने के कारण उत्पन्न असुविधा को जल्द ही ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.