menu-icon
India Daily

IGMCRI Recruitment 2025: नर्सिंग ऑफिसर बनें, शानदार सरकारी नौकरी का मौका; 226 पदों के लिए आवेदन शुरू

IGMCRI Recruitment 2025: योग्यताएं नियमित पाठ्यक्रम (10+2+3/4 पैटर्न) के माध्यम से पूरी की गई हों और 06 नवंबर, 2025 तक मान्य होनी चाहिए. मुक्त विश्वविद्यालय या डिस्टेंस एजुकेशन की डिग्री/डिप्लोमा मान्य नहीं हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IGMCRI Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest (प्रतिकात्मक)

IGMCRI Recruitment 2025: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (IGMCRI), पुडुचेरी ने नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप ‘बी’) के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थायी और सम्मानजनक नौकरी की तलाश में हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 226 पदों भरे जाएंगे और आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से 6 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से ऑफलाइन जमा कर सकते हैं.

यह भर्ती खासकर उन उम्मीदवारों के लिए है जो नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. उम्मीदवारों को नर्सिंग में डिग्री या जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा आवश्यक है और उन्हें भारत के किसी भी राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य है. योग्यताएं नियमित पाठ्यक्रम (10+2+3/4 पैटर्न) के माध्यम से पूरी की गई हों और 06 नवंबर, 2025 तक मान्य होनी चाहिए. मुक्त विश्वविद्यालय या डिस्टेंस एजुकेशन की डिग्री/डिप्लोमा मान्य नहीं हैं.

आवेदन की जरूरी शर्तें

आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए छूट इस प्रकार है: MBC/OBC/EBC/BCM/BT – 3 वर्ष, SC/ST – 5 वर्ष, PwBD – 10 वर्ष.
जन्मस्थान: आवेदक पुडुचेरी का मूल निवासी होना चाहिए या कम से कम पिछले 5 वर्षों से लगातार पुडुचेरी में निवास कर रहा हो.

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से करना होगा.
  • सामान्य / अनारक्षित / EWS / MBC / OBC / EBC / BCM / BT – 250 रुपये
  • SC / ST – 125 रुपये
  • PwBD उम्मीदवारों को शुल्क में छूट

आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक अधिसूचना PDF से आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  • फॉर्म बड़े अक्षरों में सावधानीपूर्वक भरें.
  • सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियां संलग्न करें.
  • राष्ट्रीयकृत बैंक से आवेदन शुल्क के लिए DD प्राप्त करें.

आवेदन जमा करें

भरा हुआ आवेदन, चेकलिस्ट, DD और सभी दस्तावेज पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से नीचे दिए पते पर 6 नवंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक भेजें;

निदेशक,
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान,
वझुधवुर रोड, कथिरकमम,
पुडुचेरी - 605009

लिफाफे पर लिखें;
'नर्सिंग अधिकारी, IGMCRI - 2025 के पद के लिए आवेदन'