menu-icon
India Daily

IDBI JAM Result 2025: आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर लिखित परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान, इंटरव्यू की जानिए तारीख

IDBI बैंक ने जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें साफ-साफ उन सभी उम्मीदवारों का ब्योरा दिया गया है, जिन्होंने परीक्षा में सफलता हासिल की है. यह PDF फॉर्मेट में है, जिसे आसानी से वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपने परीक्षा दी थी, तो तुरंत जाकर रिजल्ट देख लें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IDBI JAM Result 2025
Courtesy: Pinterest

IDBI JAM Result 2025: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM), ग्रेड ‘O’ पदों पर भर्ती की शुरुआत हो गई है. यहां तक की परीक्षा का रिजल्ट भी आ गया है. जो लोग इस लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. विभाग ने परिक्षा का आयोजन 8 जून 2025 को कराया था. जो लोग इस लिखित परीक्षा को पास कर चुके हैं उन्हें अब अगले पड़ाव इंटरव्यू के लिए तैयार रहना चाहिए. 

रिजल्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट आप चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट- idbibank.in ये है.  चयनित अभ्यर्थियों की सूची PDF फॉर्मेट में जारी की गई है, जिसमें नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर समेत सारी जानकारी दी गई है.

रिजल्ट में क्या है खास?

IDBI बैंक ने जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें साफ-साफ उन सभी उम्मीदवारों का ब्योरा दिया गया है, जिन्होंने परीक्षा में सफलता हासिल की है. यह PDF फॉर्मेट में है, जिसे आसानी से वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपने परीक्षा दी थी, तो तुरंत जाकर रिजल्ट देख लें.

अब अगला स्टेप-इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. पूरी भर्ती प्रक्रिया कुल चार चरणों में होगी;

  • ऑनलाइन परीक्षा-पूरी हो चुकी है
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • पर्सनल इंटरव्यू
  • प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट

जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता पाई है, वही इन अगले चरणों में शामिल हो पाएंगे.

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले IDBI की वेबसाइट idbibank.in खोलें.
  2. Careers सेक्शन पर जाएं.
  3. Junior Assistant Manager 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें.
  5. रिजल्ट PDF को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

अब आगे क्या? इंटरव्यू की तैयारी करें

अब जबकि ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है, तो अगला कदम इंटरव्यू की तैयारी करना है. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल चार चरण होंगे-पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें सफल उम्मीदवारों को अब दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद तीसरे चरण में पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा और अंत में प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. ध्यान रहे, केवल वे ही अभ्यर्थी इन सभी चरणों में शामिल हो सकेंगे जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.