ICAI CA Result OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2025 सत्र के परिणाम घोषित किए. ये परीक्षाएं मई में आयोजित की गई थीं, और उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट्स icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर अपने परिणाम देख सकते हैं.
परिणामों की घोषणा निर्धारित समय से पहले की गई, जिससे छात्रों में उत्साह का माहौल है.सीए फाइनल मई 2025: टॉपर्स और परिणामसीए फाइनल परीक्षा में इस बार कुल 14,247 उम्मीदवारों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की योग्यता हासिल की.
इस लिंक से सबसे तेज देखें नतीजे
ये रहें इस बार के टॉपर
AIR 1: राजन काबरा (मुंबई) - 516 अंक (86%)
AIR 2: निशिता बोथरा (कोलकाता) - 503 अंक (83.83%)
AIR 3: मानव राकेश शाह (मुंबई) - 493 अंक (82.17%)
पास प्रतिशत के आंकड़े इस प्रकार हैं:
ग्रुप I: 66,943 उम्मीदवारों में से 14,979 उत्तीर्ण, पास प्रतिशत 22.38%
ग्रुप II: 46,173 में से 12,204 उत्तीर्ण, पास प्रतिशत 26.43%
दोनों ग्रुप: 29,286 में से 5,490 उत्तीर्ण, पास प्रतिशत 18.75%
परिणाम कैसे देखें?
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icaiexam.icai.org पर जाकर अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या के साथ परिणाम देख सकते हैं. ICAI ने परिणामों को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है.