menu-icon
India Daily

केरल हो या हिमाचल, हर आपदा में सबसे आगे NDRF, जानें कैसे पाएं इसमें नौकरी

How To Join In NDRF: NDRF में सीधी भर्ती नहीं होती है. पैरामिलिट्री फोर्सेज से ही प्रोफेशनल्स को 7 साल के डेपुटेशन पर NDRF में शामिल किया जाता है.एनडीआरएफ पर्सनल्स और इनके ट्रेंड वॉलंटियर्स लोगों को डूबने से बचाना, बिल्डिंग गिरने पर लोगों के जानमाल की रक्षा करना, लैंडस्लाइड्स के वक्त लोगों को बचाना और जंगल की आग लगने पर बचाव कार्य करना होता है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Jobs In NDRF
Courtesy: Social Media

Jobs In NDRF: देश में भारी बारिश होने की वजह से कई जगहों पर तबाही की तस्वीरें देखने को मिल रही है.  मूसलाधार बारिश होने की वजह से केरल के वायनाड में बाढ़ का मंजर देखने को मिल रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में  बादल फटने की वजह से कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर सामने आई है. कई राज्यों में तेज बारिश होने की वजह लोग खूब परेशान हैं.  ऐसे में NDRF टीम को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

भूकंप, बाढ़, सुनामी या भूस्खलन हो NDRF टीम लोगों की जान बचाने में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि NDRF में नौकरी कैसे मिलती है. अगर आप भी NDRF में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इसमें हम आपको बताएंगे की NDRF में नौकरी करने की योग्यता, सैलरी और सभी प्रक्रिया के बारे में. 

कैसे मिलती है नौकरी?

बता दें, NDRF में सीधी भर्ती नहीं होती है. पैरामिलिट्री फोर्सेज से ही प्रोफेशनल्स को 7 साल के डेपुटेशन पर NDRF में शामिल किया जाता है.  ऐसे में आप देश की पैरामिलिट्री फोर्स में शामिल हो कर नेचुरल डिजास्टर से निपटने में अपना योगदान दे सकते हैं.  नडीआरएफ पर्सनल्स और इनके ट्रेंड वॉलंटियर्स लोगों को डूबने से बचाना, बिल्डिंग गिरने पर लोगों के जानमाल की रक्षा करना,  लैंडस्लाइड्स के वक्त लोगों को बचाना और जंगल की आग लगने पर बचाव कार्य करना होता है. 

इतने पद हैं मौजूद 

एनडीआरएफ में आप डायरेक्टर जनरल, इंस्पेक्टर जनरल, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल,  कमांडेंट,  सेकंड-इन-कमांडेंटस , डिप्टी कमांडेंट,  असिस्टेंट कमांडेंट और  सूबेदार मेजर जैसे पदों पर नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा इंस्पेक्टर,  सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर,  हेड कॉन्स्टेबल के पद भी मौजूद हैं .

NDRF की सैलरी

एनडीआरएफ से जुड़े लोगों की सैलरी काफी अच्छी होती है. यहां डायरेक्टर जनरल को महिने में लगभग 80 हजार रुपये की सैलरी मिलती है. इंस्पेक्टर जनरल को एवरेज 53 हजार रुपये  होती है.  डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल को एवरेज 49 हजार रुपये मासिक और कमांडेंट को एवरेज 46 हजार रुपये मासिक मिलते हैं. उम्मीदवार के एक्सपीरियंस और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के वजह से भी सैलरी पैकेज फर्क पड़ता है. इसके  साथ उन्हें विभिन्न सरकारी भत्ते और जरुरी सर्विस फैसिलिटीज़ भी मिलती हैं.