Virat Kohli, Gautam Gambhir: गौतम गंभीर और विराट कोहली...क्रिकेट इतिहास में जब-जब इन दो खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ तो माहौल गरम ही रहा, क्योंकि दोनों के बीच अदावत किसी से छिपी नहीं थी, हालांकि आईपीएल 2024 के बाद दोनों के बीच नफरत प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों जब भी मिले तो स्माइल के साथ एक दूसरे का वेलकम किया. 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में गंभीर-विराट की जोड़ी दिखने वाली है. अब गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं, जबकि विराट सीनियर बल्लेबाज. वनडे सीरीज के आगाज से पहले दोनों ही दिग्गजों की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है. इस तस्वीर में विराट और गंभीर के बीच गजब का ब्रोमांस देखने को मिला है.
Also Read
Virat Kohli and Gautam Gambhir - The Delhi Boys! ❤️ pic.twitter.com/CeSVfDvVHp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 1, 2024
विराट-गंभीर की ताजा फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस इसे चमत्कार करार दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट में आग वाला इमोजी दिया है. आईसीसी ने भी ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके बाद देखते-ही-देखते यह वायरल हो गई. एक यूजर ने लिखा लग ही नहीं रहा कि इनकी लड़ाई हुई थी. एक यूजर ने इसे 'दिन की एक प्यारी तस्वीर' बताया है.
They are 🔙 in action! 😍#SLvIND pic.twitter.com/uiJcsyWK36
— ICC (@ICC) July 31, 2024
टी20 में सूपड़ा साफ, अब वनडे की बारी
टीम इंडिया ने तीन मैचों की 20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान थे. अब वनडे की बारी है. जिसमें रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली भी वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के बाद 50 ओवरों का गेम खेलने उतरेंगे. अब 2 अगस्त से यह सीरीज शुरू हो रही है. यह नए हेड कोच गौतम गंभीर के करियर की पहली वनडे सीरीज भी है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद. सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.