Jobs For 12th Fail: सभी स्टूडेंट्स पढ़ाई में एक जैसे नहीं होते हैं. कुछ पढ़ाई में काफी अच्छे होते हैं तो कुछ कमजोर होते हैं. पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से 10+2 परीक्षा पास करने में असफल हो जाते हैं. जो बच्चे 12वीं फेल हो जाते हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. कुछ ऐसे करियर ऑप्शन हैं जो 12वीं फेल होने के बाद भी कर सकते हैं. इनमें सैलरी भी काफी अच्छी मिल जाती है.
अगर आप 12वीं फेल हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. यहां हम आपको उन नौकरी के बारे में बताएंगे जिसे 12वीं फेल के बाद भी कर सकते हैं. करियर को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी को भी चुन सकते हैं और काम करना शुरू कर सकते हैं.
जो 12वीं फेल हैं उनके लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर की नौकर परफेक्ट साबित हो सकती है. हालांकि, स्टूडेंट्स के पास कंप्यूटर की जानकारी होने चाहिए. इस फील्ड में आपको हर महीने 12,000 से 15,000 रुपये की सैलरी मिल सकती है.
12वीं में फेल स्टूडेंट्स सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में भी नौकरी कर सकते हैं. इसमें आपको कंपनी का सामान लोगों को बेचना होता है. इसमें आपकी बोलने और लोगों को प्रभावित करने की स्किल्स होनी चाहिए. इस नौकरी में आपको 10,000 से 15,000 रुपये मिल सकते हैं.
अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो डाक विभाग, कर्मचारी चयन आयोग (SSC), भारतीय सेना, भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दरअसल, भारत सरकार इन विभाग में 10वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी देती है.
12वीं फेल होने पर कॉल सेंटर में नौकरी भी काफी अच्छी साबित हो सकती है. इसमें आपकी अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषा की समझ होना जरूरी है. कॉल सेंटर में आपको 7,000 से 10,000 रुपये मिल सकते हैं. एक्सपीरियंस बढ़ने पर 20,000 रुपये से भी ज्यादा सैलरी हो सकती है.