menu-icon
India Daily

नॉन-टीचिंग जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कई पदों पर भर्ती शुरू

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने 2025 के लिए नॉन-टीचिंग भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इसमें क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट, कारपेंटर, दफ्तरी और चपरासी जैसे पद शामिल हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
नॉन-टीचिंग जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कई पदों पर भर्ती शुरू
Courtesy: GEMINI

हरियाणा के गुरुग्राम से रोजगार की उम्मीद रखने वाले युवाओं के लिए राहत भरी सूचना आई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2025 में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र, कर्मचारी और स्थानीय अभ्यर्थी लंबे समय से इन पदों का इंतज़ार कर रहे थे. आवेदन विंडो खुलते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया है.

चयन प्रक्रिया में टाइपिंग, शॉर्टहैंड और तकनीकी आईटीआई प्रमाण-पत्र अहम भूमिका निभाएंगे. अंतिम तिथि नज़दीक है, इसलिए अभ्यर्थियों को देर न करने की सलाह दी गई है.

भर्ती अभियान

भर्ती अभियान में कुल कई तकनीकी और सहयोगी पद भरे जाने हैं, जिनमें सबसे अधिक रुचि क्लर्क और चपरासी पदों पर देखी जा रही है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यूनिवर्सिटी नौकरियों में स्थिरता और सम्मान दोनों मिलता है, इसलिए आवेदन संख्या लगातार बढ़ रही है. नोटिफिकेशन के अनुसार 30 दिसंबर 2025 अंतिम दिन है. हरियाणा की निवासी महिलाओं और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क में विशेष रियायत दी गई है. आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन रखा गया है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और तेज़ बनी रहे.

पद और न्यूनतम योग्यता 

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कारपेंटर पद के लिए 10वीं के साथ कारपेंटर ट्रेड में आईटीआई प्रमाण-पत्र और दो वर्ष का अनुभव अनिवार्य है. क्लर्क पद के लिए 10वीं में 60% या 12वीं में 50% के साथ स्नातक डिग्री चाहिए और 30 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा पास करनी होगी. स्टेनो टाइपिस्ट पद में 80 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड और 20 शब्द प्रति मिनट ट्रांसक्रिप्शन दक्षता मांगी गई है. दफ्तरी और चपरासी पद के लिए 10वीं के साथ हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी है.

नॉन टीचिंग भर्ती से जुड़ी जानकारी

 

 

भर्ती निकाय गुरुग्राम यूनिवर्सिटी
पद का नाम

कारपेंटर, क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट, दफ्तरी, चपरासी

पदों की संख्या 27
ऑफिशियल वेबसाइट

gurugramuniversity.ac.in

आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2025
आयुसीमा

उम्मीदवारों की उम्र 18 से कम और अधिकतम 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट

भर्ती का नोटिफिकेशन

Gurugram University Non Teaching Recruitment 2025 Notification PDF

आवेदन करने का लिंक

Gurugram University Non Teaching Vacancy 2025 Apply

पोस्ट की पूरी डिटेल

पद का नाम वैकेंसी
कारपेंटर-ग्रेड-I 1
क्लर्क कम डीईओ 18
स्टेनो टाइपिस्ट (इंग्लिश) 2
दफ्तरी 1
चपरासी (प्यून) 5
कुल 27

एशिया से अलग चयन मानक 

यह भर्ती शैक्षणिक संस्था स्तर की है, इसलिए चयन में तकनीकी कौशल और प्रशासनिक दक्षता को प्राथमिकता दी गई है. स्टेनो पद में कंप्यूटर ज्ञान और भाषा-दक्षता दोनों जरूरी हैं. क्लर्क पद के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य रखा गया है, ताकि डिजिटल रिकॉर्ड-कीपिंग में त्रुटि न हो. निर्माण और तकनीकी पदों में अनुभव को अलग वेटेज दिया गया है. स्थानीय अभ्यर्थियों में इसे लेकर उत्साह है, क्योंकि यह योग्यता-आधारित भर्ती है, जिसमें बाहरी हस्तक्षेप की कोई भूमिका नहीं है.

आवेदन प्रक्रिया सरल 

अभ्यर्थी पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर “Jobs” सेक्शन में भर्ती लिंक मिलेगा. फॉर्म में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी और शैक्षणिक अंकों की जानकारी ध्यान से भरनी होगी. नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर तय साइज में स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है. फॉर्म सबमिट करने से पहले प्रीव्यू जांचने का विकल्प भी दिया गया है. आवेदन शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य संदर्भ के लिए सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है.

आवेदन शुल्क की श्रेणी 

सामान्य श्रेणी के पुरुष और अन्य राज्यों की महिला उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया है. हरियाणा की निवासी महिलाओं को 250 रुपये में आवेदन की सुविधा दी गई है. हरियाणा की आरक्षित श्रेणियों-DSC/OSC/BC-A/BC-B/EWS/ESM में पुरुष उम्मीदवार 125 रुपये और महिला उम्मीदवार 63 रुपये शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं. यह शुल्क संरचना राज्य के भीतर रोजगार को बढ़ावा देने की नीति के तहत बनाई गई है. शुल्क भुगतान डिजिटल माध्यम से रखा गया है.