विभागाध्यक्ष और स्पोर्ट्स ऑफिसर के 251 पद खाली, BPSC ने निकाली भर्ती
Reepu Kumari
2025/08/27 09:52:20 IST
बीपीएससी ने निकाली दो बड़ी भर्तियां
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इस बार एक साथ दो भर्तियों का विज्ञापन जारी किया है. पहली भर्ती राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (HOD) पदों के लिए है, वहीं दूसरी भर्ती बिहार खेल सेवा संवर्ग के अंतर्गत जिला खेल पदाधिकारी/सहायक निदेशक पदों के लिए होगी.
Credit: Pinterestविभागाध्यक्ष पदों पर सबसे ज्यादा अवसर
पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 218 पदों पर भर्ती निकली है. इसमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई इंजीनियरिंग ब्रांच शामिल हैं.
Credit: Pinterestआवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग
विभागाध्यक्ष पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है. वहीं, खेल सेवा संवर्ग के 33 पदों के लिए आवेदन 26 सितंबर 2025 तक लिए जाएंगे.
Credit: Pinterestआवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से होगी शुरू
दोनों ही भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर से शुरू होंगे. इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Credit: Pinterestविभागाध्यक्ष पदों पर चयन बिना परीक्षा
HOD पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन उनकी डिग्री के प्राप्तांक, शैक्षणिक बैकग्राउंड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Credit: Pinterestस्पोर्ट्स ऑफिसर पदों के लिए योग्यता
इन पदों के लिए स्नातक डिग्री के साथ राष्ट्रीय खेल संस्थान या मान्यता प्राप्त खेल विश्वविद्यालय से खेल कोचिंग का डिप्लोमा जरूरी है. इसके साथ उम्मीदवार की खेल उपलब्धियां भी अनिवार्य होंगी.
Credit: Pinterestआयु सीमा और वेतनमान
स्पोर्ट्स ऑफिसर पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तक है. वेतनमान लेवल-6 निर्धारित किया गया है.
Credit: Pinterestआवेदन शुल्क सभी श्रेणी के लिए समान
दोनों भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा.
Credit: Pinterestआवेदन से पहले जरूर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
बीपीएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें ताकि किसी भी गलती से आवेदन खारिज न हो.
Credit: Pinterest