Delhi University Teaching Jobs 2025: प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. श्याम लाल कॉलेज ईवनिंग भर्ती 2025: अगर आपने अपनी पढ़ाई शिक्षण क्षेत्र में जाने के लिए की है और प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन निकाले गए हैं. पदों की संख्या 57 है. आवेदन के लिए आपको यहां जरूरी जानकारी दी जा रही है.
ऐसे उम्मीदवार जो वर्तमान में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका मिल रहा है. डीएयू में इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पद भरे जा रहे हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर होना आवश्यक है. इसमें न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं. साथ ही, आवेदन करने वाले उम्मीदवार को यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट उत्तीर्ण होना चाहिए. यदि उम्मीदवार ने पीएचडी की है, तो उसे भी योग्य माना जाएगा.
दरअसल, आपको बता दें कि टीचिंग में करियर बनाने का मौका मिल रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों पर यह भर्ती हो रही है. इन 57 पदों में से ज्यादातर सीटें कॉमर्स विषय में हैं. इसके अलावा कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गणित, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषयों में भी प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार rec.uod.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
अगर सिलेक्शन होता है तो सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार पे लेवल 10 का वेतन मिलेगा. शुरुआती वेतन 57,700 रुपये प्रति माह होगी. आगे अनुभव और पद के आधार पर 1,82,400 रुपये प्रति माह तक हो सकती है. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेगी.
अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं, तो घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए 6 सितंबर 2025 तक का वक्त है. आधिकारिक वेबसाइट rec.uod.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म फिल कर सकते हैं. यहां साइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्टर पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें, इसके बाद लॉग इन करें और बाकी की डिटेल्स भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य ले लें. जो बाद में काम आएगा. नौकरी से रिलेटेड डिटेल जानने के लिए rec.uod.ac.in पर विजिट करें.