BPSC 70th Exam Date: ऐसे कई लोग हैं जो कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. अगर आप भी BPSC 70th Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से BPSC 70वीं CCE 2024 परीक्षा की डेट को जारी कर दिया गया है.
ऑफीशीयल नोटिस BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा की 13 दिसंबर, 2024 हो होने की संभावना है। इस परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मौजूद है. गौरतलब हो कि यह परीक्षा पहले 17 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है.
इस साल करीब 7 से 8 लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in के जरिए 4 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने कहा कि मौजूदा अभ्यर्थी 19 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि को छोड़कर अपने ओटीआर (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन) प्रोफाइल विवरण को अपडेट कर सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क भी है जिसके तहत सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹600 का शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, बिहार की स्थायी निवासी महिला उम्मीदवारों और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹150 का भुगतान करना होगा.