menu-icon
India Daily

BPSC 70th Exam Date: लो भाई आ गई बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की डेट, जानें होगी कब और कैसे करेंगे डाउनलोड

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की डेट आ गई है. अगर आपने भी आवेदन किया है तो ताजा अपडेट यहां चेक कर सकते हैं. ऑफीशीयल नोटिस BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है।

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
BPSC 70th Exam Date
Courtesy: freepik

BPSC 70th Exam Date: ऐसे कई लोग हैं जो कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. अगर आप भी BPSC 70th Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से  BPSC 70वीं CCE 2024 परीक्षा की डेट को जारी कर दिया गया है.

ऑफीशीयल नोटिस BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा की 13 दिसंबर, 2024 हो होने की संभावना है। इस परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मौजूद है. गौरतलब हो कि यह परीक्षा पहले 17 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है.

लाखों अभ्यर्थी देंगे परीक्षा 

इस साल करीब 7 से 8 लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in के जरिए 4 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने कहा कि मौजूदा अभ्यर्थी 19 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि को छोड़कर अपने ओटीआर (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन) प्रोफाइल विवरण को अपडेट कर सकते हैं.

कितना है आवेदन शुल्क?

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क भी है जिसके तहत सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹600 का शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, बिहार की स्थायी निवासी महिला उम्मीदवारों और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹150 का भुगतान करना होगा.

BPSC 70वीं CCE 2024: आवेदन कैसे करें?

  • BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • अब ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक कर लें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलकर आपके सामने आएगा. नए पेज पर  आपको रजिस्ट्रेशन की सारी डीटेल फिल करनी होगी. 
  • अगले चरण में आवेदनकर्ता को सबमिट पर क्लिक करना होगा. फिर आवेदन पत्र को अच्छे से देखकर भर लें. 
  • इसके बाद आपको कुछ आवेदन फीस भी देनी होगी. फीस जमा कर सबमिट कर दें. 
  • फिर आप उस पेज को डाउनलोड कर लें. आगे काम आएगा.