Sarkari Naukri 2025: अगर आप भी बिहार में हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दो हजार से अधिर पदों पर भर्ती निकली है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कई अलग-अलग पदों भर्ती निकली है. बिहार में आयुर्वेदा, होमियोपैथी, यूनानी मेडिकल ऑफिसर की नई भर्ती निकली है. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (SHS) ने 2619 पदों पर 26 मई से अपनी आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 16 जून शाम 6 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं.
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी एसएचएस ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर एमओ आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक पद पर भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत हुई है.
एसएचएस बिहार मेडिकल ऑफिसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट के पास अप्लाई करने के लिए 15 जून 2025 तक का समय है आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं. बिहार एसएचएस एमओ पोस्ट भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें और फिर आवेदन करें.
बिहार चिकित्सा अधिकारी एमओ अधिसूचना 2025: आयु सीमा 01/08/2024 तक
यह उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थें. आवेदनकर्ता आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट ले सकते हैं.