IND Vs SA

‘न्यूयॉकर्स के लिए किसी भी एजेंडे पर उनके साथ काम करेंगे…’ आज ट्रंप से मिलेंगे जोहरान ममदानी

आज जोहरान ममदानी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. उनका कहना है कि जिस काम से न्यूयॉर्क के लोगों को मदद मिले, वो उसके लिए उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क सिटी में मेयर चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद जोहरान ममदानी आज डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि भले ही वह कई मुद्दों पर प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से पूरी तरह सहमत नहीं हैं, फिर भी अगर इससे न्यूयॉर्क के लोगों को मदद मिलती है तो वह उनके साथ काम करने को तैयार हैं. ममदानी ने कहा, "अगर हम सहमत नहीं भी हैं तो भी हमें कोशिश करते रहना चाहिए."

ममदानी ने बताया कि कई टॉपिक पर उनके और प्रेसिडेंट के विचार मेल नहीं खाते हैं. हालांकि, उनका मानना ​​है कि जो भी मौका न्यूयॉर्क को एक सस्ती जगह बनाएगा, उसे देखना जरूरी है. उन्होंने कहा, "प्रेसिडेंट के साथ मेरी कई असहमतियां हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमें लगातार कोशिश करनी चाहिए. हमें हर मौके, हर मीटिंग और हर उस ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए जो इस शहर को हर न्यूयॉर्कर के लिए सस्ती बनाने में मदद कर सके."

ममदानी ट्रंप के साथ करेंगे टू द प्वाइंट बात:

इसके अलावा ममदानी ने बताया कि वह ट्रंप के साथ टू द प्वाइंट बात करने का प्लान बना रहे हैं. साथ ही कहा कि जिस फैसले या विचार से न्यूयॉर्क के लोगों को मदद मिले, वो उस चीज पर काम करना चाहेंगे. वहीं, जो विचार लोगों के लिए नुकसान लाएंगी, वो उसके खिलाफ बोलने वाले वो पहले इंसान होंगे. 

ममदानी की टीम ने व्हाइट हाउस के साथ मीटिंग की रिक्वेस्ट:

ममदानी ने यह भी बताया कि उनकी टीम ने इस मीटिंग को अरेंज करने के लिए व्हाइट हाउस से कॉन्टैक्ट किया. उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ काम करने को तैयार हैं, जो न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले साढ़े आठ मिलियन से ज्यादा लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद कर सके. उनके अनुसार, अफोर्डेबिलिटी एक बड़ी समस्या बन गई है, और लीडर्स को इसे सॉल्व करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए.

ममदानी ने यह भी बताया कि बताया कि न्यूयॉर्क शहर के नए चुने गए मेयर का प्रेसिडेंट से मिलना ट्रेडिशन है. शहर और फेडरल सरकार कई तरह से एक-दूसरे पर डिपेंड करते हैं, इसलिए अच्छे वर्किंग रिलेशनशिप बनाए रखना जरूरी है.