menu-icon
India Daily

IDF के सामने घुटने टेकेगा हमास! जंग शुरू होने के बाद पहली बार सिनवार ने दिया बयान

Israel Hamas War: इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड और हमास का नेता याह्य सिनवार ने युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार बयान दिया है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
hamas

हाइलाइट्स

  • सिनवार ने भी खाई इजरायली सेना को कुचलने की कसम 
  • मिस्र के प्रस्ताव से हमास ने बनाई दूरी 

Israel Hamas War: इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड और हमास का नेता याह्य सिनवार ने युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार बयान दिया है. सिनवार ने अपने बयान में कहा कि हमास एक अप्रत्याशित युद्ध के दौर से गुजर रहा है. इसके अलावा सिनवार ने कहा कि हमास ने इस लड़ाई में बहादुरी दिखाई है और कई मौकों पर इजरायली बलों को वापस हटने के लिए विवश किया है.

हमास भयंकर युद्ध का सामना कर रहा 

सिनवार ने अपने बयान में कहा कि हमास एक भयंकर युद्ध लड़ रहा है. इजरायली सेना गाजा को अपने नियंत्रण लेने के प्रयास में है. सिनवार ने कहा कि हमास ने इजरायली सेना को खासा नुकसान पहुंचाया है. उसने दावा करते हुए कहा कि हमास के लड़ाकों ने इजरायली सेना के हजार से ज्यादा सैनिकों को मारा है. इजरायली सेना ने कहा कि गाजा में उसके 156 सैनिक मारे गए हैं. 

सिनवार ने भी खाई इजरायली सेना को कुचलने की कसम 

इजरायल के मुताबिक, सिनवार हमास के सबसे बड़े नेता हैं. सिनवार ने गाजा में इजरायली सेना को कुचलने की कसम खाई है. वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह हमास के खात्मे तक अपने सैन्य अभियान पर किसी तरह की रोक नहीं लगाएंगे. मिस्र द्वारा समझौते के प्रस्ताव पर हमास नेता ने कहा कि गाजा पर कब्जे को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

मिस्र के प्रस्ताव से हमास ने बनाई दूरी 

रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र ने इजरायल और हमास के बीच स्थायी युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था.इस प्रस्ताव में कहा गया था कि गाजा में समावेशी सरकार बनाई जाए और इजरायल के सभी बंधकों को रिहा किया जाए. हालांकि इस प्रस्ताव पर हमास ने सहमति व्यक्त नहीं की थी.