menu-icon
India Daily

MrBeast Net Worth: दुनिया के टॉप यूट्यूबर MrBeast ने रचा इतिहास, नेटवर्थ पहुंची 1 बिलियन डॉलर

MrBeast Net Worth: मिस्टरबीस्ट, जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है, वो महज 27 साल की उम्र में अरबपति बनकर सबको चौंका दिया. उनके यूट्यूब वीडियो, जो कि चुनौतियों और गिवअवे से भरे हैं, उन्हें एक बड़ा नाम बना दिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
MrBeast Net Worth
Courtesy: social media

MrBeast Net Worth: यूट्यूब की दुनिया से निकलकर अरबपतियों की सूची में शामिल होने वाले जिमी डोनाल्डसन, जिन्हें मिस्टरबीस्ट के नाम से जाना जाता है, अब एक बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के मालिक बन गए हैं. 'सेलिब्रिटी नेट वर्थ' की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्टरबीस्ट अब दुनिया के आठवें सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. खास बात ये है कि वह 30 साल से कम उम्र के ऐसे पहले शख्स हैं जिन्होंने बिना पारिवारिक विरासत के खुद अपनी दौलत बनाई है.

घर से शुरू किया था सफर

बता दें कि मिस्टरबीस्ट ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत नॉर्थ कैरोलिना में अपने घर से की थी. 2017 में अपलोड किए गए वीडियो 'I counted to 100,000' ने उन्हें पहली बड़ी पहचान दिलाई, जिसे शूट करने में 44 घंटे लगे थे और अब तक इस वीडियो को 31 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके वीडियोज़ में ज्यादातर चैलेंज, बड़े गिवअवे और समाजसेवा से जुड़ी सामग्री देखने को मिलती है.

2024 में धमाकेदार कमाई

वहीं फोर्ब्स की 'टॉप क्रिएटर्स' लिस्ट में उन्हें एक अग्रणी यूट्यूबर बताया गया. 2023 में मिस्टरबीस्ट की कमाई $223 मिलियन रही और 2024 में ये आंकड़ा $700 मिलियन तक पहुंच गया. उनके व्यापारिक उपक्रमों में 'बीस्ट बर्गर' और 'फिएस्टेबल्स' शामिल हैं. बीस्ट बर्गर ने एक समय पर प्रति माह $2.3 मिलियन कमाए, जबकि फिएस्टेबल्स ने शुरुआती महीनों में $10 मिलियन की कमाई की.

क्रिएटर्स के लिए बनाए जूस फंड

मिस्टरबीस्ट ने उभरते क्रिएटर्स के लिए 'जूस फंड' लॉन्च किया है, जिसके जरिए $250,000 तक की मदद की जाती है. इसके अलावा वे क्रिप्टोकरेंसी और NFT में भी एक्टिव हैं और कई प्लेटफॉर्म जैसे कॉइनबेस, रिफाइनेबल से जुड़े हुए हैं.

परोपकार में सबसे आगे

बताते चले कि मिस्टरबीस्ट ने 'बीस्ट फिलैंथ्रोपी' नाम से एक गैर-लाभकारी संगठन शुरू किया है. वह अब तक 100 से ज्यादा कारें दान कर चुके हैं, एक वीडियो में $1 मिलियन तक दिए और 20 मिलियन डॉलर जुटाकर 'टीम ट्रीज' के जरिए पेड़ लगवाए हैं. 2023 में उन्होंने 1,000 अंधे लोगों की सर्जरी करवाई, जिस पर कुछ विवाद भी हुआ. उन्होंने जवाब दिया,
''मैं मरने से पहले अपना सारा पैसा दान करने का वादा करता हुं. एक-एक पैसा.''

करियर की शुरुआत और प्रेरणा

इसके अलावा, 2012 में महज 13 साल की उम्र में 'MrBeast6000' नाम से वीडियो बनाना शुरू किया. उनकी शुरुआती सामग्री में गेमिंग और यूट्यूबर्स की नेट वर्थ का आकलन शामिल था. 2016 में उन्होंने कॉलेज छोड़ यूट्यूब को फुलटाइम जॉब बना लिया और लगातार निवेश करते हुए खुद को स्थापित किया. आज मिस्टरबीस्ट का मुख्य यूट्यूब चैनल दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड चैनल बन चुका है और वे स्पेनिश, फ्रेंच, अरबी समेत कई भाषाओं में कंटेंट बनाकर वैश्विक पहचान बना चुके हैं.