Republic Day Parade: इस बार गणतंत्र दिवस की परेड कई मायनों में बेहद खास होने वाली है. गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार महिला अग्निवीर वायु सैनिक हिस्सा लेंगी. ये महिला अग्निवीर भारतीय वायु सेना दल का हिस्सा होंगी और 26 जनवरी की सुबह परेड में शामिल होंगी.
इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर आर्मी, नेवी, एयरफोर्स की महिला अग्निवीरों का संयुक्त दल परेड में शामिल होगा. इन तीनों फोर्स की महिला अफसर इस दस्ते का नेतृत्व करेगी. आपको बता दें कि अब तक तीनों सेनाओं का संयुक्त दस्ता गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल नहीं हुआ है.
इसके अलावा इस साल होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पूरी तरह स्वदेशी स्टाइल में संपन्न होगी. जानकारी के हिसाब से इस बार जो धुनें बजाई जाएंगी वे स्वदेशी होंगी. इसके लिए धुनों का चयन भी किया जा चुका है. शेष धुनों का चयन करने के लिए काम चल रहा है.
आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की महिला अग्निवीर का दस्ता समानांतर मार्च करेगा. खबरों के अनुसार, तीनों सेनाओं के परेड स्टाइल में फर्क होगा. इसलिए तीनों सेनाओं की मार्चिंग स्किल की टोन को मैच करने के लिए काम कर रही हैं. जिससे परेड के दौरान तीनों सेनाओं के दस्ते कदम से कदम मिलाकर कर्तव्य पथ पर मार्च कर सकें.