menu-icon
India Daily

2026 में होगा तीसरा वर्ल्ड वॉर? वैश्विक तनाव की बीच बाबा वंगा ने कर दी भयावह भविष्यवाणी

राजकुमारी डायना की मृत्यु से लेकर कोविड-19 महामारी तक, उन्होंने सबकी भविष्यवाणी की थी. और अब, 2026 के लिए उनकी भविष्यवाणियाँ पहले से कहीं ज़्यादा वायरल हो रही हैं. भविष्यवाणियों के अनुसार, दुनिया पर विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की एक सीरीज आ सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Will World War III
Courtesy: Social Media

Will World War: बाल्कन की नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर बाबा वंगा वर्षों से अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए मशहूर हैं. हालांकि इस बल्गेरियाई रहस्यवादी का 1996 में निधन हो गया था, फिर भी उनकी भविष्यवाणियां अक्सर सुर्खियां बनती रहती हैं. खासकर जब नया साल शुरू होने वाला होता है, तो बाबा वंगा की भविष्यवाणियां वायरल होने लगती हैं. 

राजकुमारी डायना की मृत्यु से लेकर कोविड-19 महामारी तक, उन्होंने सबकी भविष्यवाणी की थी. और अब, 2026 के लिए उनकी भविष्यवाणियाँ पहले से कहीं ज़्यादा वायरल हो रही हैं. भविष्यवाणियों के अनुसार, दुनिया पर विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की एक सीरीज आ सकती है. उन्होंने भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और दुनिया के कुछ हिस्सों में गंभीर जलवायु परिवर्तन की भविष्यवाणी की है. LADbible के अनुसार, वांगा ने यह भी दावा किया है कि पृथ्वी का लगभग 7-8% भूभाग प्रभावित हो सकता है. जलवायु परिवर्तन पहले से ही तीव्र हो रहा है, ऐसे में ऐसी भविष्यवाणियां चिंताजनक लगती हैं.

तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ती दुनिया

वांगा की सबसे सनसनीखेज भविष्यवाणियों में से एक तीसरे विश्व युद्ध के बारे में है. माना जाता है कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि तीसरा विश्व युद्ध 2026 में शुरू होगा. वैश्विक शक्तियों के बीच बढ़ते तनाव, ताइवान पर चीन के कब्ज़े की संभावना और रूस और अमेरिका के बीच सीधा टकराव, आने वाले वर्ष के लिए कुछ पूर्वानुमान हैं. और यह सब समझ में आता है क्योंकि भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता पहले से ही सुर्खियों में छाई हुई है.

नवंबर 2026 में एक विशाल अंतरिक्ष यान के पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के साथ ही, अलौकिक जीवन से पहला संपर्क भी हो सकता है. यह भविष्यवाणी ऐसे समय में आई है जब हार्वर्ड के एवी लोएब जैसे शोधकर्ताओं ने कृत्रिम वस्तुओं के पृथ्वी के निकट आने की संभावना जताई है.