Saudi Arab: सऊदी अरब के क्राउन किंग मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी हत्या होने का डर जताया है. उन्होंने अनवर सादात का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी भी हत्या की जा सकती है. सऊदी क्राउन प्रिंस का कहना है कि उन्होंने इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है. इस वजह से उनकी हत्या की जा सकती है. सलमान ने यह बातें कथित तौर पर अमेरिकी सांसदों से कहीं. उन्होंने कहा कि शांति की कोशिशों के कारण उन्हें अपनी हत्या का डर सता रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्राउन प्रिंस ने कहा कि वह अभी भी इजरायल के साथ संबंधों को ठीक करना चाहते हैं. हालांकि उन्हें डर है कि इस कारण उनकी जान जा सकती है. उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात का भी जिक्र किया. मिस्र के प्रेसिडेंट सादात की 6 अक्टूबर 1981 को हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या के पीछे सबसे अहम कारण था इजरायल के साथ किया गया शांति समझौता.
साल 1979 में सादात ने इजरायल के प्रधानमंत्री मेनाकेम बेगिन के साथ कैंप डेविड समझौते पर साइन किए थे. इस समझौते को अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर की अध्यक्षता में पूरा किया गया था. इस समझौते के बाद सादात को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. हालांकि उनके इस समझौते के कारण कई अरब देश बेहद नाराज हो गए थे. उन्हें लगा कि सादात ने यह समझौता करके अरब देशों के हितों को नजरअंदाज किया है. इस कारण इस्लामिल जिहाद संगठन के सदस्यो ने एक सैन्य परेड के दौरान सादात पर हमला करके हत्या कर दी थी.
अब सऊदी प्रिंस को इसी तरह से मारे जाने का डर सता रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने अमेरिकी सांसदों से पूछा कि इस ऐतिहासिक शांति समझौते के बाद सादात की सुरक्षा के लिए यूएस ने क्या किया था? सऊदी प्रिंस ने कहा कि यहां के लोग इस बारे में चिंतित हैं और मिडिल ईस्ट के लोग इस बारे में खासा चिंतित हैं. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि सलमान अमेरिका और इजरायल के साथ मेगा-डील करने का इरादा रखते हैं. इसे वह अपने देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं.