Satellite: आपने सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग जरूर देखी होगी. दुनिया की कई बड़ी स्पेस एजेंसियां समय-समय पर सैटेलाइट लॉन्च करती रहती हैं. अंतरिक्ष में जाकर अपने कक्षा में स्थापित होने के बाद सैटेलाइट एक निर्धारित समय तक काम करती है. जब उनकी अवधि पूरी हो जाती है. ईंधन खत्म हो जाता है तो ये काम करना बंद कर देतीं हैं. जैसे ही सैटेलाइट्स काम करना बंद कर देती हैं वो एक तरह से कूड़े के समान हो जाती है. इसके बाद इन सैटेलाइट्स का कोई काम नहीं रहता है. इन्हें वापस धरती पर भी नहीं लाया जाता. आखिर उन सैटेलाइट्स का किया क्या जाता है.? आइए इन्हीं सवालों के जवाब जानते हैं. नासा ने कुछ ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब दिए हैं.
हम अपने घरों में वाशिंग मशीन, फ्रिज जैसे कई मशीनी उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं. एक समय बाद ये सभी उपकरण खराब हो जाते हैं. ठीक इसी प्रकार सैटेलाइट भी एक मशीनी उपकरण है. कुछ समय बाद ये खराब हो जाते हैं. फिर इन्हें नष्ट कर दिया जाता है. नष्ट करने का तरीका भी होता है.
दो तरीकों से सैटेलाइट्स को किया जाता है नष्ट