menu-icon
India Daily

Pakistan Earthquake: सुबह-सुबह पाकिस्तान में डोली धरती, बदहवास घरों से भागे लोग

पाकिस्तान में रविवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, रविवार को मध्य पाकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Earthquake
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान ने रविवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, रविवार को मध्य पाकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. रॉयटर्स ने यूरो-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र मुल्तान शहर से 149 किमी पश्चिम में स्थित था.

भूकंप सुबह करीब 3.54 बजे (आईएसटी) आया, जीएफजेड ने पुष्टि की कि झटके उथले थे, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर आए. भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. चूंकि पाकिस्तान भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन स्थल की सीमा पर स्थित है, इसलिए देश में भूकंप आना एक नियमित घटना है.

भूकंप के कारण किसी जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.