menu-icon
India Daily

कौन थे NRI दर्शन सिंह साहसी? जिनकी कनाडा में हत्या करने का दावा कर रहा है बिश्नोई गैंग

कनाडा में पंजाबी मूल के कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले से सनसनी मची हुई है. बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Kanhaiya Kumar Jha
darshan singh sahsi Canada India Daily
Courtesy: X

नई दिल्ली: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में मंगलवार को 68 वर्षीय प्रवासी भारतीय व्यवसायी दर्शन सिंह साहसी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय पुलिस अधिकारियों को शक है कि यह एक टार्गेटेड किलिंग का मामला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने दर्शन सिंह साहसी की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है.

गोल्डी ढिल्लों ने कथित तौर पर एक फेसबुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने हत्या की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि पीड़ित एक बड़े ड्रग व्यापार में शामिल था और उसने गिरोह की पैसे की मांगों को कथित तौर पर नजरअंदाज कर दिया था. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. 

पंजाब में ईंट भट्ठे के मालिक थे दर्शन सिंह

दर्शन सिंह साहसी, जो पंजाब के दोराहा के पास राजगढ़ गांव में एक ईंट भट्टे के मालिक थे, 1991 में वैंकूवर चले गए. वे एक प्रसिद्ध परोपकारी और व्यवसायी बने, जिन्होंने कैनम इंटरनेशनल का नेतृत्व किया, जिसे दुनिया के अग्रणी कपड़ों के रिसाइक्लर्स में से एक माना जाता है. वैंकूवर जाने से पहले दर्शन सिंह साहसी के पास गुजरात के कांडला में एक प्लांट और हरियाणा के पानीपत में एक रीसाइक्लिंग फैसिलिटी भी थी.

पंजाबी साहित्यिक और सांस्कृतिक जगत से था गहरा जुड़ाव

अपनी उदारता और सामुदायिक भागीदारी के लिए जाने जाने वाले, साहसी को पंजाबी साहित्यिक और सांस्कृतिक जगत से गहराई से जुड़ा हुआ माना जाता था. दर्शन सिंह साहसी 2012 से लुधियाना की पंजाबी साहित्य अकादमी के संरक्षक थे और पंजाबी भाषा और विरासत के प्रचार में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे.

गोली लगने से मौके पर ही हुई मौत

जांचकर्ताओं ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने 68 वर्षीय दर्शन सिंह साहसी पर उस समय गोलीबारी की जब वह टाउनलाइन रोड स्थित अपने आवास के ड्राइव-वे में अपने ट्रक के पास खड़े थे. कई गोलियां लगने से साहसी की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

बहरहाल, इस घटना ने एक बार फिर कनाडा में बसे पंजाबियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक प्रसिद्द व्यवसायी को जिस तरह से मौत के घाट उतारा गया है, उससे सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.