menu-icon
India Daily

'अच्छे इंसान होने के साथ टफ...', ट्रंप ने PM नरेंद्र मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे , देखें VIDEO

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी को अच्छा और महान व्यक्ति बताया है.

mishra
Narendra Modi Donald Trump
Courtesy: @IndianTechGuide (X)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में अनोखे शब्द कहे हैं. उन्होंने मोदी को सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति बताया और साथ ही 'किलर' की उपाधि दी. यह बयान ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में दिया, जहां एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) सम्मेलन शुरू होने वाला था. 

ट्रंप के इन शब्दों से दोनों नेताओं के बीच मजबूत रिश्ते की झलक मिलती है. ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी सबसे अच्छे दिखने वाले इंसान हैं. वे ऐसे लगते हैं जैसे किसी के पिता बनना चाहते हों. लेकिन साथ ही वे किलर हैं यानी बहुत सख्त और मजबूत. 

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिया बयान

ट्रंप ने हैरानी जताते हुए पूछा, "वाह, क्या यह वही आदमी है जिसे मैं जानता हूं?" इससे साफ है कि मोदी की शख्सियत ट्रंप को प्रभावित करती है. ट्रंप ने यह भी कहा कि वे भारत के साथ व्यापार समझौता जल्द पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने मोदी के लिए गहरा सम्मान और प्यार जताया.

व्यापार समझौते की उम्मीद

ट्रंप दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं, जहां वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई विश्व नेताओं से मिलेंगे. इस दौरान भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर खास ध्यान है. अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर 50 फीसदी तक आयात शुल्क लगा रखा है. 

यह शुल्क अगस्त में लागू हुआ था क्योंकि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए है. भारत का कहना है कि तेल खरीदारी बाजार की जरूरत और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आधारित है न कि किसी दबाव पर.

रूसी तेल को लेकर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने मोदी से बात की और वे महान व्यक्ति तथा अच्छे दोस्त हैं. बातचीत मुख्य रूप से व्यापार पर केंद्रित थी. एयर फोर्स वन में ट्रंप ने दावा किया कि मोदी ने रूस से तेल न खरीदने का वादा किया था. हालांकि, भारत ने ऐसी किसी बातचीत से इनकार किया. ट्रंप ने जवाब दिया कि अगर भारत ऐसा कहता है, तो ऊंचे शुल्क चुकाते रहेंगे, जो वे नहीं चाहते.

दोनों देशों के रिश्ते

ट्रंप और मोदी के बीच व्यक्तिगत दोस्ती मजबूत है. ट्रंप बार-बार मोदी को महान नेता बताते हैं. व्यापारिक मतभेदों के बावजूद दोनों देश सहयोग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. एपेक सम्मेलन में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में व्यापार और ऊर्जा सहयोग पर वैश्विक ध्यान है.