menu-icon
India Daily

कौन हैं सूजी विल्स? जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अपने स्टाफ में सबसे पहले नियुक्त किया!

सूजी विल्स की नियुक्ति स्टाफ संबंधी घोषणाओं की श्रृंखला की शुरुआत है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को व्हाइट हाउस में लौटने की तैयारी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
 Donald Trump with Susie Wiles
Courtesy: Social Media

US President Appointed: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अपने स्टाफ में पहली नियुक्ति कर दी है. नाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (7 नवंबर) को सुज़ी समरॉल विल्स को व्हाइट हाउस के चीफ़ स्टाफ़ के तौर पर नियुक्त किया है.सुज़ी समरॉल विल्स राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप अभियान की प्रबंधक भी रही थीं. इस हफ्ते चुनाव जीतने के बाद यह उनका पहला महत्वपूर्ण फैसला है. सुज़ी विल्स अमेरिकी इतिहास में व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभालने वाली पहली महिला होंगी.

इस दौरान सुज़ी समरॉल विल्स को व्हाइट हाउस चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ नियुक्त करते हुए ट्रंप ने कहा, "विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत में से एक हासिल करने में मदद की. बता दें कि, इसी साल अप्रैल में दिए अपने एक इंटरव्यू में सुज़ी ने ट्रंप के साथ काम करने के अनुभवों के बारे में बात की थी. वहीं, सुज़ी का कहना था, “लोगों को लगता है कि मैं बहुत सख़्त हूं. लेकिन वे यह नहीं जानते कि ट्रंप मेरे काम के अनुसार ही मेरा मूल्यांकन करते हैं.”

20 जनवरी को व्हाइट हाउस जाएंगे ट्रंप

ट्रंप के आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ऐसे लोग ट्रंप के काम करने के तरीक़े को नहीं जानते हैं. मेरी नज़र में ऐसे लोगों का कोई सम्मान नहीं है. इस दौराान ट्रंप ने कहा,' सुज़ी अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी. संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में पहली महिला चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के रूप में होना एक सम्मान की बात है. हालांकि, ये नियुक्ति स्टाफ की घोषणाओं की एक लहर की शुरुआत का संकेत है, क्योंकि ट्रम्प 20 जनवरी को व्हाइट हाउस में लौटने की तैयारी कर रहे हैं. विल्स का चयन ट्रम्प के लिए एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.

जानिए कौन हैं सूजी विल्स?

दरअसल, सूजी विल्स को डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने अब तक उनके सबसे अनुशासित और प्रभावी ढंग से प्रबंधित अभियान चलाया है, जिससे वे चीफ ऑफ स्टाफ की भूमिका के लिए एक सबसे बेहतर उम्मीदवार के रूप में स्थापित हुई हैं.