menu-icon
India Daily

कौन है व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी करने वाला रहमानुल्लाह लकनवाल? क्या था मकसद

वाइट हाउस के बाहर गोलीबारी करने वाले शूटर की पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है, जो अफगानिस्तान मूल का निवासी है. वह वर्ष 2021 में अमेरिका आया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
shooter outside the White House
Courtesy: Photo-Social Media grab

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के सामने गोबीवारी हुई है. इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है. स हमले में दो नेशनल गार्ड के जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

अधिकारियों के अनुसार, शूटर ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी गोली चलाई. हमलावर को गोली लगने के बावजूद वह घायल अवस्था में ही पुलिस हिरासत में है.

कौन है हमलावर?

सीबीएस न्यूज और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, शूटर की पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है, जो अफगानिस्तान मूल का निवासी है. वह वर्ष 2021 में अमेरिका आया था. फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने इस घटना को संभावित आतंकी हमले के रूप में जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर शूटर की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे घटना से जोड़ा जा रहा है.

क्या था मकसद?

वॉशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बाउजर ने तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने इसे एक सुनियोजित निशाना हमला बताया है. प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षाकर्मियों के बयानों से पता चला है कि लकनवाल वाइट हाउस के बाहर घूमते हुए अचानक एक कोने पर रुका और अपनी हैंडगन से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. दोनों जवानों को सिर में गोली लगी, जिसके कारण वे अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को 'जानलेवा' करार दिया है.

राष्ट्रपति ट्रंप का कड़ा बयान

इस घटना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शूटर को 'जानवर' करार दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि संदिग्ध को "बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी". ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "जिस जानवर ने दो नेशनल गार्ड्स के जवानों को गोली मारी थी, दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और अब दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, वह भी गंभीर रूप से घायल है, लेकिन फिर भी, उसे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी."

वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जिन सैनिकों को गोली मारी गई थी, उनकी मौत हो गई है. हालांकि, कुछ ही मिनट बाद, उन्होंने अपनी बात वापस लेते हुए कहा कि उन्हें "हमारे दो गार्ड सदस्यों की स्थिति के बारे में परस्पर विरोधी रिपोर्टें मिल रही हैं." गोलीबारी के बाद, अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का निर्देश दिया है.