menu-icon
India Daily
share--v1

Gold के दम पर पूरी दुनिया पर राज करता है यह देश, जानिए कितना बड़ा है खजाना

Which Countries Have the Largest Gold Reserves: इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में जबरदस्त इजाफा होने के बाद पूरी दुनिया में गोल्ड की ही चर्चा चल रही है.

auth-image
India Daily Live
Gold Reserve

Which Countries Have the Largest Gold Reserves: पूरी दुनिया में इस समय सोने यानी गोल्ड की खूब चर्चा हो रही है. ये चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि सोने अब तक अपने सबसे उच्चतम स्तर पर है.  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के भाव में आई तेजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. गुरुवार को  24 कैरेट 10 ग्राम प्रति दर से सोना 538 रुपये उछलकर 69,902 रुपये पर पहुंच गया था. सोने की इस कीमत ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया था. इसीलिए पूरी दुनिया में ये चर्चा का विषय बना हुआ है. अब ऐसे में हम सबके लिए ये जानना जरूरी है कि पूरी दुनिया में किसी देश के पास सोना का सबसे ज्यादा खजाना है.

सदियों से सोने को अमूल धातुओं की श्रेणी में रखा गया है. आज के जमाने में जिसके पास गोल्ड होता है मार्केट में उसकी एक अलग ही चमक और धमक होती है. गोल्ड मार्केट में भी निवेशक इन्वेस्टमेंट करके मोटा रिटर्न कमा रहे हैं.

धरती में सोने की कमी नहीं है. अब तक इंसानों ने करीब 1,90,000 मीट्रिक टन सोने का खनन कर लिया है. अभी भी धरती के पास ढेर सारा गोल्ड रिजर्व हैं. यानी इसका खनन करना बाकी है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धरती पर अभी भी 50,000  मिट्रिक टन से ज्यादा टन के सोने का रिजर्व रखा हुआ है.

किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना है?

गोल्ड के मामले में एक समय  भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था. लेकिन आज हालात बदल गए हैं.  आज सोने की दुनिया में अमेरिका का राजा है. उसे गोल्ड का राजा कहा जाता है. पूरी दुनिया में उसी के पास सबसे ज्यादा गोल्ड है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास 8,133 मीट्रिक टन सोना है.

ट्रेड में होता था इस्तेमाल

19वीं सदी में सोने के दम पर ही अंतरराष्ट्रीय व्यापार हुआ करता था. पहले विश्व युद्ध और दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने ब्रिटेन और अन्य देशों को सैन्य उपकरण मुहैया कराकर उसके बदले उनसे खूब सोना इकठ्ठा कर लिया. पहले और दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने इतना सोना एकत्रित कर लिया कि वह गोल्ड का किंग बन गया. इसके बाद जब उसका गोल्ड रिजर्व थोड़ा कम हुआ तो उसने चालाकी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए डॉलर को इंटरनेशनल करेंसी के रूप में दर्जा दे दिया था.

इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना

  1. अमेरिका: 8,133 मीट्रिक टन ($480.84 बिलियन)
  2. जर्मनी: 3,355 मीट्रिक टन ($198.35 बिलियन)
  3. इटली: 2,452 मीट्रिक टन ($144.97 बिलियन)
  4. फ्रांस: 2,437 मीट्रिक टन ($144.08 बिलियन)
  5. रूस: 2,299 मीट्रिक टन ($135.92 बिलियन)
  6. चीन: 1,948 मीट्रिक टन ($115.17 बिलियन)
  7. स्विट्जरलैंड: 1,040 मीट्रिक टन ($61.49 बिलियन)
  8. जापान: 846 मीट्रिक टन ($50.02 बिलियन)
  9. भारत: 785 मीट्रिक टन ($46.41 बिलियन)
  10. नीदरलैंड: 612 मीट्रिक टन ($36.18 बिलियन)