बिना डेबिट कार्ड ATM में जमा होगा कैश, जानिए कैसे


बिना डेबिट कार्ड ATM में जमा होगा कैश, जानिए कैसे

    बिना डेबिट कार्ड ATM में जमा होगा कैश, जानिए कैसे

Credit: Google

UPI से जमा कर सकेंगे पैसे

    अब आप जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (UPI) के इस्तेमाल से अपने बैंक में पैसे जमा कर सकेंगे.

Credit: Google

RBI गवर्नर ने की घोषणा

    मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों को जल्द ही यह सुविधा मुहैया कराने की घोषणा की.

Credit: Google

अभी क्या थी सुविधा

    अभी कैश डिपॉजिट मशीनों (CDM) से अपने खाते में पैसा जमा करने के दौरान ATM कार्ड की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

Credit: Google

QR Code कोड स्कैन कर होगा पेमेंट

    अब CDM की स्क्रीन पर आपको एक क्यूआर कोड (QR Code) दिखाई देगा.

Credit: Google

कन्फर्म करें बैंक डिटेल

    यहां आपसे डिटेल कनफर्म करने के लिए कहा जाएगा.

Credit: Google

CDM पर रखना होगा कैश

    डिटेल कन्फर्म होने के बाद आपको कैश CDM में रखना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करने पर आपका पैसा आपके खाते में जमा हो जाएगा.

Credit: Freepik

कब से मिलेगी सुविधा

    हालांकि ये सुविधा कब से शुरू होगी. RBI ने अभी तक इसका ऐलान नहीं किया है.

Credit: Google
More Stories