Ahu Daryai : बीते दिनों ईरान में एक लड़की कपड़े उतारकर सड़क पर घूम रही थी. दरअसल, ईरानी पुलिस ने ठीक से हिजाब न पहनने के लिए इस लड़की के साथ अत्याचार किया था. इसके विरोध में लड़की सड़क पर बिना कपड़ो के घूमती दिखी. उसके बदन में सिर्फ अंडवियर्स ही थी. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी. खलबली इसलिए क्योंकि ईरान में इस तरह से कपड़े पहने की पाबंदी है. वहां महिलाओं को अपने बदन को ढकना होता है. हिजाब पहनना होता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये लड़की अब कहां है, जिसने ईरान के इस्लामिक कानून को चैलेंज कर दिया है. आइए जानने की कोशिश करते हैं.
सड़क पर अंड़रवियर्स में घूमने वाली लड़की ने अन्य महिलाओं को ये बता दिया कि आजादी मिलने से मिलती है. कट्टरपंथी ताकितों को चुनौती दिए बिना आजादी नहीं मिलेगी. कट्टरपंथियों को चुनौती देने वाली इस लड़की का नाम अहू दरयाई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और फुटेज में दिखने वाली लडकी को अहू दरयाई बताया जा रहा है. तेहरान विश्वविद्यालय के कैंपस में बिना कपड़ों के वह घूमती दिखी थी. उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर्स ही थी. इन सबके बीच कुछ लोग आते हैं और उसे उठा ले जाते हैं. बताया जा रहा है कि इस लड़की को अज्ञात जगह पर रखा गया है.
अभी ईरान के अधिकारियों की ओर से अहू दरयाई के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि उसे कहां रखा गया है. वहीं, एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार अहू दरयाई को एक पागलखाने में रखा गया है. कुछ रिपोर्ट यह भी कह रही हैं कि वह मेंटली फिट नहीं है. त कर दिया जाएगा."
सितंबर 2022 में नैतिकता पुलिस की हिरासत में एक युवा ईरानी कुर्द महिला की कथित तौर पर हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के लिए मौत के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन के बाद बढ़ती संख्या में महिलाओं ने अपने घूंघट को त्यागकर अधिकारियों की अवहेलना की है. सुरक्षा बलों ने हिंसक तरीके से विद्रोह को दबा दिया था. अब एक बार फिर से ईरान में इस तरह के विरोध की लहर उठ सकती है.