खुल गया राज… तो पाकिस्तान ने यहां छिपाई हैं अपनी न्यूक्लियर मिसाइल!
Pakistan Nuclear Missile Bases: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ चुकी है और पाकिस्तानी की अर्थव्यवस्था काफी खराब स्थिति में बताई जा रही है.
Pakistan Nuclear Missile Bases: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ चुकी है और पाकिस्तानी की अर्थव्यवस्था काफी खराब स्थिति में बताई जा रही है. भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति काफी बढ़ चुकी है और भारत लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इन सब के बावजूद पाकिस्तान अभी भी परमाणु हथियार बनाने पर पैसा खर्च कर रहा है.
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के ठिकानों की बात करें तो इनकी सटीक जानकारी मिलना तो बहुत मुश्किल है. हालांकि, एडवांस सैटेलाइट फोटोज की मदद से कुछ ऐसे ठिकानों का पता चला है जहां पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार तैनात किए हो सकते हैं.
इन जगहों पर चल रही है परमाणु हथियार रखने और चलाने की तैयारी:
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) नामक संस्था ने एक रिपोर्ट में बताया गया हैसैटेलाइट से जानकारी मिली है जिसके अनुसार, पाकिस्तान में कई ऐसी जगहें हैं जहां परमाणु मिसाइलों को रखने और चलाने की तैयारी की गई है. इनमें मिसाइल लॉन्च करने वाले वाहन (TEL), हथियार छिपाने के लिए भूमिगत गोदाम, और कुछ हवाई अड्डे शामिल हैं.
-
अक्रो गैरिसन (सिंध प्रांत): यह हैदराबाद के पास स्थित है. यहाx मिसाइल लॉन्चर के लिए भूमिगत जगह बनाई गई है.
-
गुजरांवाला गैरिसन (पंजाब): यह भारत की सीमा से करीब 60 किमी दूर है. यहां NASR नाम की कम दूरी वाली मिसाइलें रखी जाती हैं.
-
खुजदार गैरिसन (बलूचिस्तान): यह भारत से काफी दूर है. खबरों के अनुसार, यहां बड़ी मिसाइलें और यहाँ बड़ी मिसाइलें जैसे शाहीन-2 रखी जा सकती हैं.
-
पानो अकील गैरिसन (सिंध): यहां टीईएल गाड़ियों के लिए गैरेज और अन्य सुविधाएं हैं.
-
सरगोधा गैरिसन (पंजाब): यह एक पुराना बेस है, जहां पहले चीन से लाई गई मिसाइलें रखी गई थीं. यहाँ मध्यम दूरी की मिसाइलों के लिए भी जगह हो सकती है.
-
इसके अलावा दो और जगहें भी रिपोर्ट में बताई गई हैं जिसमें से एक बहावलपुर जहां नया बेस बन रहा हो सकता है, वहीं दूसरा डेरा गाजी खान, जो अभी पूरी तरह डेवलप नहीं हुआ है.
और पढ़ें
- India Pakistan Tension: अमेरिका में भारतीय राजदूत ने LIVE TV पर पत्रकार की निकाली हेकड़ी, वीडियो में देखे कैसे पाकिस्तानी प्रोपेंगेंडा का किया पर्दाफाश
- Pakistan Crisis: पाकिस्तान के टुकड़े होने की आहट? बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया क्वेटा पर कब्जा; संकट गहराया
- पाकिस्तान ने दुनिया से मांगी पैसों की मदद? X पर पोस्ट हो रहा तेजी से वायरल