menu-icon
India Daily

India Pakistan Tension: अमेरिका में भारतीय राजदूत ने LIVE TV पर पत्रकार की निकाली हेकड़ी, वीडियो में देखे कैसे पाकिस्तानी प्रोपेंगेंडा का किया पर्दाफाश

भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने अमेरिकी न्यूज चैनल CNN के पत्रकार वुल्फ ब्लिट्जर को लाइव इंटरव्यू में कश्मीर को लेकर गलत बयानी पर कड़ा फटकार लगाई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Vinay Kwatra
Courtesy: X

Vinay Kwatra on Kashmir: भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने अमेरिकी न्यूज चैनल CNN के पत्रकार वुल्फ ब्लिट्जर को लाइव इंटरव्यू में कश्मीर को लेकर गलत बयानी पर कड़ा फटकार लगाई. दरअसल इंटरव्यू के दौरान ब्लिट्जर ने कश्मीर के कुछ हिस्सों को 'भारत प्रशासित' कहकर संबोधित किया, जिस पर क्वात्रा ने तुरंत आपत्ति जताई. 

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "सबसे पहले, मुझे खेद है, लेकिन मैं आपको सही करना चाहता हूं. पूरा जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. वहां हल किया जाने वाला एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी है.'

पहलगाम हमले पर कड़ा रुख

यह इंटरव्यू 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद हुआ, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इस हमले को "सबसे जघन्य आतंकवादी कृत्य" करार देते हुए क्वात्रा ने कहा, "हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य इन नीच, अमानवीय राक्षसों को जवाबदेह ठहराना और पीड़ितों को न्याय दिलाना था.' उन्होंने इस हमले के पीछे पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह घटना आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन का स्पष्ट प्रमाण है. 

पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

क्वात्रा ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को समर्थन देने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'इससे दुनिया को पता चलता है कि पाकिस्तान ने फिर से आतंकवादियों के साथ खड़े होने का फैसला किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, वे अनिवार्य रूप से उन्हें समर्थन दे रहे हैं. हमें आश्चर्य नहीं होगा अगर वे खुद इसमें शामिल हों.' उन्होंने आगे कहा, 'वे दुनिया को यही संदेश दे रहे हैं कि निर्दोष नागरिकों की इन क्रूर हत्याओं में वे आतंकवादियों के साथ हैं, शेष सभ्य दुनिया के साथ नहीं.'

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई

पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. क्वात्रा ने इस कार्रवाई को "आतंकवादियों, उनके कारखानों और उनकी सुविधाओं के खिलाफ सटीक, सुनियोजित और नपी-तुली प्रतिक्रिया" बताया. उन्होंने जोर देकर कहा, "किसी भी दुनिया में आप ऐसे आतंकवादियों को खुली छूट नहीं देंगे. और हमने इस ऑपरेशन में बिल्कुल यही किया है.'

पाकिस्तान की इनकार नीति

पहलगाम हमले में अपनी संलिप्तता से पाकिस्तान के इनकार पर क्वात्रा ने तंज कैसा. उन्होंने कहा, "इनकार और अस्पष्टता हमेशा से पाकिस्तान की रणनीति का पहला हिस्सा रहा है. उनकी यह अनोखी विशेषता है कि वे अपने पिछले कार्यों की जिम्मेदारी वर्तमान में नहीं, बल्कि भविष्य में लेते हैं.'

परमाणु तनाव पर भारत का जवाब

जब ब्लिट्जर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के परमाणु संघर्ष की आशंका पर सवाल उठाया, तो क्वात्रा ने दोटूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय को परमाणु संघर्ष से नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को निरंतर समर्थन देने से चिंतित होना चाहिए.