menu-icon
India Daily

'अमेरिका से अवैध भारतीयों को वापस लेंगे और मानव तस्करी खत्म करेंगे', ट्रंप से मुलाकात पर बोले PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों की वापसी के लिए तत्पर है. उन्होंने मानव तस्करी की जटिल प्रणाली को खत्म करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जो समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
PM Modi
Courtesy: PM Modi

India-US Relations: अमेरिका में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भारत की स्थिति स्पष्ट की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है, यदि वे अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं. उन्होंने कहा, "जो लोग दूसरे देशों में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. यदि वे भारतीय नागरिक हैं, तो हम उन्हें वापस लेने के लिए तैयार हैं." पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर और अधिक विस्तार से कहा, "अधिकांश अवैध प्रवासी सामान्य परिवारों से आते हैं, जिन्हें मानव तस्करों ने गुमराह किया है."

मानव तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मानव तस्करी की बढ़ती समस्या पर भी चिंता जताई और इसे समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ''हमारी बड़ी लड़ाई इस पूरी मानव तस्करी के पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ है. अमेरिका और भारत को मिलकर इस पारिस्थितिकी तंत्र को जड़ से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए.'' पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से इस मुद्दे पर सहयोग की उम्मीद जताई और कहा कि वह भारत के साथ इस पर पूरी तरह से सहयोग करेंगे.

भारत के लिए अमेरिकी समर्थन

हाल ही में, अमेरिका ने 100 से अधिक भारतीय नागरिकों को, जिन्हें अवैध प्रवासी बताया गया था, सैन्य विमान से वापस भेजा था. इस पर भारत ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क कर अपनी चिंता व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस संदर्भ में कहा कि भारत इन नागरिकों के निर्वासन को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में है और उचित कदम उठाए जाएंगे.

भारतीय समुदाय का योगदान और नया वाणिज्य दूतावास

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में भारतीय समुदाय की भूमिका की सराहना की और घोषणा की कि भारत जल्द ही लॉस एंजिल्स और बोस्टन में नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा. उन्होंने कहा, ''भारत में रहने वाला भारतीय समुदाय हमारे रिश्तों की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इन वाणिज्य दूतावासों से दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूती मिलेगी.''

भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाएगा. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका की साझेदारी को भी महत्त्वपूर्ण बताया और मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त किया.

ट्रंप की क्वाड साझेदारी पर टिप्पणी

इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने भी भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई और क्वाड सुरक्षा साझेदारी की अहमियत पर बल दिया. उन्होंने कहा, ''2017 में, हमारे प्रशासन ने क्वाड सुरक्षा साझेदारी को फिर से सक्रिय किया. हम भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच इस साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

भारत आने का ट्रंप को निमंत्रण

हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण भी दिया और कहा, ''भारत के लोग आज भी आपकी 2020 की यात्रा को याद करते हैं, और वे उम्मीद करते हैं कि आप उनसे फिर मिलेंगे. भारत के 140 करोड़ लोग आपके भारत आने का स्वागत करेंगे.''