menu-icon
India Daily
share--v1

UNSC on Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग पर UNSC में वोटिंग आज, गाजा हॉस्पिटल अटैक पर हो सकती है चर्चा

UNSC: ब्राजील की ओर से इजरायल और हमास जंग पर लाए गए प्रस्ताव पर आज मतदान किया जाएगा. इस प्रस्ताव में दोनों पक्षों से सीजफायर रोकने की बात कही गई है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
UNSC on Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग पर UNSC में वोटिंग आज, गाजा हॉस्पिटल अटैक पर हो सकती है चर्चा

Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग पर वोटिंग होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, UNSC  में बुधवार को ब्राजील की ओर से लाए एक प्रस्ताव पर मतदान किया जाएगा. इस प्रस्ताव में पीड़ितों तक मानवीय मदद पहुंचाने के लिए हमास और इजरायल से सीजफायर की अपील की गई है.

गाजा अस्पताल पर भी चर्चा संभव


रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई और रूस के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गाजा अस्पताल पर किए गए हमले पर चर्चा होने की उम्मीद है. गाजा में अल-अहली अस्पताल पर हुए हमले में 500 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.


हमले के लिए इजरायली सेना दोषी


यूएन में फिलिस्तीन के राजदूत रियाद मंसूर ने कहा कि गाजा अस्पताल पर हुए हमले की इजरायली सेना दोषी है. उन्होंने तुरंत सीजफायर की मांग की है.  इजरायल के एम्बेस्डर गिल्ड एरडैन ने फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह पर हमले का आरोप लगाया है.


हजारों की जा चुकी है जान 


आपको बता दें कि बीते 7 अक्टूबर की सुबह हमास ने इजरायल के ऊपर हजारों की संख्या में रॉकेट बरसाए थे. तब से इजरायली सेना हमास के ऊपर जवाबी कार्रवाई कर रही है. इसमें वह हमास के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही है. इन हमलों में अब तक दोनों ओर से 4700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः  Israel Hamas War: जंग के बीच जो बाइडन इजरायल दौरै पर रवाना, अस्पताल पर हुए हमले की जांच करेगी अमेरिकी टीम