नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात करने जा रहे हैं। जेलेंस्की इस वीकेंड ट्रंप से मिलने का प्लान कर रहे हैं। इस मुलाकात में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी और रूस के साथ चल रहे लंबे युद्ध को खत्म करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन और अमेरिका एक शांति योजना पर मिलकर काम कर रहे हैं.
जेलेंस्की के अनुसार, यह योजना लगभग 90 प्रतिशत तैयार है. हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर यह नहीं बताया कि इस बैठक के आखिरी तक इस प्लान को पूरा कर लिया जाएगा या नहीं। जेलेंस्की ने बताया कि कुछ बहुत ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दों पर अभी भी चर्चा चल रही है. सबसे बड़े विषयों में से एक क्षेत्रीय मामले होंगे. यह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध में एक बड़ी समस्या रही है.
बता दें कि रूस मांग कर रहा है कि यूक्रेन डोनबास क्षेत्र का कंट्रोल छोड़ दे। इस क्षेत्र में वो जगहें शामिल हैं, जो अभी भी यूक्रेन के कब्जे में हैं. हालांकि, यूक्रेन ने इस मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया है और अपनी जमीन नहीं छोड़ना चाहता.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि यूरोपीय देश भी शांति वार्ता का हिस्सा बनें. उनका मानना है कि अगर यूरोप भी शामिल होता है तो कोई भी दीर्घकालिक समाधान ज्यादा मजबूत होगा. हालांकि, उन्होंने माना कि कम समय और व्यस्त कार्यक्रम के कारण यूरोपीय नेताओं को तुरंत शामिल करना मुश्किल हो सकता है. फिर भी, जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप को शामिल करने वाला एक फॉर्मेट जल्द ही खोजना होगा.
जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि यूक्रेन अमेरिकी नेगोशिएटिंग टीम के साथ लगातार संपर्क में है. उन्होंने बताया कि अब तक अच्छी प्रगति हुई है. उनके अनुसार, यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी, युद्ध के बाद देश के पुनर्निर्माण की योजना, आर्थिक विकास और 20-सूत्रीय शांति ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर काम किया गया है.
बता दें कि हाल ही में जेलेंस्की ने अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के साथ बातचीत की थी. उन्होंने इस बैठक को अच्छा बताया था. साथ ही कहा था कि इससे बात आगे बढ़ सकती है. इस बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा कि शांति और सुरक्षा से संबंधित कई दस्तावेज या तो लगभग तैयार हैं या पहले से ही पूरी तरह से तैयार हैं.