menu-icon
India Daily

सीरिया के मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

सीरिया के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद को निशाना बनाकर आतंकवादी विस्फोट किया गया.

Gyanendra Sharma
सीरिया के मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Courtesy: Photo-Social Media

दमिश्क: सीरिया के होम्स शहर के अलावी बहुल इलाके में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए. इस्लामी अधिकारियों द्वारा एक साल पहले देश की सत्ता संभालने के बाद से किसी धार्मिक स्थल पर यह दूसरा विस्फोट है. इससे पहले जून में दमिश्क के एक चर्च में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 25 लोग मारे गए थे.

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने होम्स शहर के वादी अल-दहाब इलाके में स्थित इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद के अंदर एक विस्फोट की सूचना दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से, SANA ने प्रारंभिक तौर पर कम से कम आठ मृतकों और 18 घायलों की जानकारी दी है.

नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका

सीरिया के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद को निशाना बनाकर आतंकवादी विस्फोट किया गया. सीरिया के गृहयुद्ध के दौरान होम्स में भीषण सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.

मंत्रालय ने मस्जिद के चारों ओर सुरक्षा घेरा लगा दिया और कहा कि अधिकारियों ने "इस आपराधिक कृत्य के अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच और सबूत जुटाना शुरू कर दिया है SANA ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि "प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि विस्फोट मस्जिद के अंदर लगाए गए विस्फोटक उपकरणों के कारण हुआ था".

SANA ने मस्जिद के अंदर की तस्वीरें प्रकाशित कीं, जिनमें से एक में दीवार में एक छेद दिखाई दे रहा था.  मस्जिद का कुछ हिस्सा काले धुएं से ढका हुआ था, और कालीन और किताबें आसपास बिखरी पड़ी थीं.

अल्पसंख्यक में भय

होम्स शहर में सुन्नी मुस्लिम बहुसंख्यक आबादी है, लेकिन इसमें कई ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां मुख्य रूप से अलावी समुदाय के लोग रहते हैं. हालांकि अधिकांश सीरियाई सुन्नी हैं, लेकिन अपदस्थ शासक बशर अल-असद अलावी समुदाय से संबंध रखते हैं, जिनका धर्म शिया इस्लाम से उत्पन्न हुआ है. 2024 में असद के पतन के बाद से होम्स प्रांत में वेधशाला और निवासियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाकर किए गए अपहरण और हत्याओं की सूचना दी है.