Vladimir Putin Warning To US: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को एक बड़ी चेतावनी दे डाली है. पुतिन ने कहा है कि वो भारत और चीन जैसे देशों पर टैरिफ और प्रतिबंधों का प्रेशर न डाले. उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. उन्होंने साफ किया है कि भारत और चीन जैसे देशों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.
पुतिन ने कहा कि आर्थिक दबाव बनाने की अमेरिका की नीति का उद्देश्य एशिया के दो अहम देशों को कमजोर करना है. उन्होंने बताया कि इन देशों ने कई तरह की परेशानियों का सामना किया है. अगर अमेरिका उन्हें धमकाता रहता है, तो इसका उल्टा असर हो सकता है, क्योंकि उनके नेता किसी भी तरह से कमजोर नहीं हैं.
पुतिन के अनुसार, जिस तरह से अमेरिका, भारत और चीन से बात कर रहा है, वह पुरानी सोच को दिखाता है. उनका मानना है कि कोलोनियल एरा खत्म हो चुका है. अमेरिका को यह समझने की जरूरत है कि वह अब अपने सहयोगियों के साथ ऐसे तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर सकता. पुतिन ने यह भी उम्मीद जताई कि अमेरिका और इन देशों के बीच तनाव आखिरी में शांत हो जाएगा. उनका मानना है कि हालात सुधरेंगे और सामान्य राजनीतिक चर्चाएं फिर से शुरू होंगी.
अमेरिका ने जो प्रतिबंध भारत पर लगाया है, वो रूस से तेल पर्चेज जारी रखने के चलते किया गया है. सिर्फ यही नहीं, ट्रंप ने कहा भी था कि अगर अगर भारत ऐसा करना नहीं छोड़ता है तो और भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. ट्रंप ने चेतावनी दी कि पहले से लागू प्रतिबंधों के कारण रूस को काफी नुकसान हुआ है.
पुतिन ने भारत के प्रयासों की प्रशंसा की. बता दें कि भारत ने यूक्रेन में संघर्ष का समाधान खोजने में काफी मदद की थी. एससीओ शिखर सम्मेलन में, पुतिन ने संकट को हल करने में मदद के लिए भारत, चीन और अन्य देशों को उनके प्रस्तावों और प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया.