साल 2026 की शुरुआत में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक स्पा और हॉट स्प्रिंग रिसॉर्ट का दौरा करते नजर आ रहे हैं. आमतौर पर दुनिया से कटा रहने वाला उत्तर कोरिया बहुत कम ऐसे दृश्य दिखाता है, इसलिए यह वीडियो खासा चर्चा में है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो उत्तर कोरिया के सरकारी माध्यम से सामने आया है. इसमें किम जोंग उन देश के एक नए और नवीनीकरण किए गए हॉट स्प्रिंग्स और लग्जरी रिसॉर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं. यह दौरा बुधवार, 21 जनवरी को हुआ था, जिसकी जानकारी सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के अखबार रोडोंग सिनमुन ने दी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रिसॉर्ट में कई लोग गर्म पानी के स्नान का आनंद ले रहे हैं, लेकिन किम जोंग उन खुद पानी में नहीं उतरे. वे हमेशा की तरह काले कोट, पैंट, सफेद शर्ट और टाई में नजर आए. उनके साथ कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जो स्पा की सुविधाओं का जायजा ले रहे थे.
इस दौरे के दौरान किम जोंग उन ने ऑनपो वर्कर्स रेस्ट होम के उद्घाटन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि किम ने इस जगह पर पहली बार 2018 में दौरा किया था और उस समय यहां की खराब व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी. अब इसे पूरी तरह नए रूप में तैयार किया गया है.
उत्तर कोरिया से बाहर बहुत कम वीडियो सामने आते हैं, इसलिए किम जोंग उन का यह स्पा विजिट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. यह वीडियो X पर ‘CatchUpFeed’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं.
North Korea releases a random new video of Kim Jong-un touring a recently opened public spa facility pic.twitter.com/FA8Xh0yT32
— Catch Up (@CatchUpFeed) January 22, 2026
इससे पहले जनवरी 2026 की शुरुआत में किम जोंग उन अपनी बेटी किम जू ए के साथ कुमसुसान समाधि स्थल गए थे. यह जू ए की पहली सार्वजनिक यात्रा थी. कई लोग मानते हैं कि भविष्य में उन्हें किम जोंग उन की उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जा रहा है.