menu-icon
India Daily

भारत के साथ वनेजुएला राष्ट्रपति का गहरा कनेक्शन, बाबा सत्य साईं के परम भक्त हैं निकोलस मादुरो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी फ्लोरेस का भारत के साथ गहर संबंध बताया जाता है. निकोलस का भारत से आध्यत्मिक कनेक्शन है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
भारत के साथ वनेजुएला राष्ट्रपति का गहरा कनेक्शन, बाबा सत्य साईं के परम भक्त हैं निकोलस मादुरो
Courtesy: X (@arunpudur)

नई दिल्ली: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी इस समय अमेरिका की गिरफ्त में हैं. लेकिन आपको बता दें कि निकोलस का भारत से काफी गहरा संबंध रहा है. निकोलस का भारत के साथ आध्यत्मिक कनेक्शन बताया जाता है, मादुरो और उनकी पत्नी फ्लोरेस दोनों सत्य साईं बाबा के फॉलोअर बताए जाते हैं.

मादुरो का जन्म एक कैथोलिक परिवार में हुआ था. हालांकि शादी से पहले फ्लोरेस ने निकोलस की मुलाकात भारतीय आध्यात्मिक गुरु सत्त साईं से मिलवाया था. दोनों 2005 में बाबा से मिलने आंध्र प्रदेश के पुटुपर्थी इलाके के प्रशांति निलयम आश्रम पहुंचे थे. उस दौरे में निकोलस और फ्लोरेस ने बाबा के साथ एक तस्वीर भी खिंचलाई थी. जिसमें दोनों बाबा के साथ फर्श पर बैठे नजर आ रहे है.

प्राइवेट ऑफिस की दीवारों पर बाबा की तस्वीर

भारत के साथ निकोलस के कनेक्शन वाले रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मादुरो सत्ता में आने के बाद उन्होंने मीराफ्लोरेस पैलेस में अपने प्राइवेट ऑफिस की दीवारों पर साइमन बोलिवर और ह्यूगो शावेज के साथ साईं बाबा की एक तस्वीर प्रमुखता से लगी हुई थी. हालांकि 2011 में सत्या साईं बाबा का निधन हो गया. मादुरो उस दौरान वेनेजुएला के विदेश मंत्री हुआ करते थे. उन्होंने उस सयम आधिकारिक शोक प्रस्ताव के लिए जोर दिया था.

उनके मार्गदर्शन में ही वेनेजुएला की नेशनल असेंबली द्वारा एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसमें गुरु के मानवता के लिए आध्यात्मिक योगदान को औपचारिक रूप से मान्यता देने के लिए एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई थी. वेनेजुएला में साईं बाबा के भक्तों का सबसे बड़ा समुदाय है, जिसकी जड़ें 1974 से जुड़ी हैं. 2024 में, वेनेजुएला सरकार ने अपने राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए ओम के प्रतीक वाले निमंत्रण भी भेजे थे. 

गिरफ्तारी से पहले बाबा की जन्म शताब्दी

नवंबर 2025 में पकड़े जाने से कुछ महीने पहले, मादुरो ने बाबा की जन्म शताब्दी का सम्मान करने के लिए राजनीतिक संदेशों से हटकर बात की. उन्होंने एक आधिकारिक बयान में साईं बाबा को प्रकाश का प्राणी बताया. उन्होंने कहा कि जब हम मिले थे, तो मुझे वह हमेशा याद आते हैं. इस महान शिक्षक का ज्ञान हमें रोशन करता रहे. मादुरो अपने पूरे करियर के दौरान अपनी पत्नी सीलिया फ्लोरेस के साथ ही नजर आए हैं. फ्लोरेस ने अटॉर्नी जनरल और संसद प्रमुख सहित कई ऊंचे पद संभाले और उन्हें अक्सर अपने पति जितनी ही प्रभावशाली पावर ब्रोकर के तौर पर देखा जाता था. डोनाल्ड ट्रंप की सेना मादुरो के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है.