menu-icon
India Daily

US Venezuela Tensions: कैरेबियन में बढ़ा तनाव, वेनेजुएला के ऊपर मंडरा रहा B-1 परमाणु बॉम्बर, ट्रंप का मादुरो को आक्रामक संदेश

US Venezuela Tensions: टेक्सास से उड़ान भरने वाले बी-1 बॉम्बर का कैरेबियन में वेनेजुएला के तट के पास दिखना तनाव बढ़ाने वाला कदम है. अमेरिका इसे प्रशिक्षण बताए जबकि मादुरो ने हमला की धमकी बताया. स्थिति अभी कूटनीतिक और सैन्य दबाव के माध्यम से विकट बनी हुई है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
US Venezuela Tensions: कैरेबियन में बढ़ा तनाव, वेनेजुएला के ऊपर मंडरा रहा B-1 परमाणु बॉम्बर, ट्रंप का मादुरो को आक्रामक संदेश
Courtesy: Pinterest

US Venezuela Tensions: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तीव्र कूटनीतिक तनातनी अब सैन्य संकेतों में बदलती दिख रही है. बीते सप्ताह टेक्सास से उड़ान भरे सुपरसोनिक बी-1 लैंसर बॉम्बर के कैरेबियन तट के पास आने ने मादुरो सरकार में चिंता बढ़ा दी है. ट्रंप प्रशासन की बयानबाजी और कैरिबियाई जलक्षेत्र में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी इस संघर्ष को और गहन बना रही है, जिससे क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है.

टेक्सास के डायेस एयर फोर्स बेस से उड़ान भरने वाले दो बी-1 बॉम्बर का कैरेबियन सागर पार कर वेनेजुएला के तट के पास दिखना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस का विषय बन गया है. यूएस सरकारी सूत्र इसे ट्रेनिंग फ्लाइट बता रहे हैं, जबकि मादुरो प्रशासन ने इसे सीधे हमला की धमकी करार दिया है. इन घटनाओं का संदेश साफ है कि अमेरिका अपने सैन्य विकल्पों को खुले तौर पर प्रदर्शित कर रहा है.

बी-52 और F-35

यह प्रदर्शन पिछले कुछ हफ्तों में हुए बी-52 और F-35 समन्वित अभियानों की कड़ी का हिस्सा है, जिनका मकसद नव-विश्वनीति में दबाव बनाना और विपक्षी सरकारों को चेतावनी देना है. पेंटागन की तस्वीरों और घोषणाओं ने दिखाया कि यह सिर्फ दिखावा नहीं बल्कि क्षमता का वास्तविक प्रदर्शन भी है.

ट्रंप के बयान

ट्रंप के बयानों ने स्थिति को और नाजुक बना दिया है, क्योंकि उन्होंने मादुरो को 'नार्को-टेररिस्ट' कहा है और ऐसी कानूनी दलीलें दी हैं जिनके आधार पर वह समुद्र में ड्रग तस्करी से जुड़े लक्ष्यों पर कार्रवाई करने की बात करते हैं. ऐसे दावे वैश्विक कूटनीति में सीधे मादुरो के वैधता सवालों को हवा देते हैं और सैन्य हस्तक्षेप के बहाने तैयार कर सकते हैं.

वेनेजुएला की ओर से प्रतिक्रिया भी तेज है और वहां के तट रक्षाबल और सैन्य तैयारियों को बढ़ा दिया गया है. मादुरो ने नागरिकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिश तेज कर दी है. यह कड़ा राजनीतिक माहौल स्थानीय आर्थिक और मानवीय संकट को और गंभीर बना सकता है.

समन्वय से ही जोखिम को कम किया जा सकता

विशेषज्ञों का कहना है कि अभी वास्तविक भूमि कार्रवाई की सम्भावना सीमित है क्योंकि किसी व्यापक सैन्य अभियान के गंभीर राजनीतिक और आर्थिक परिणाम होंगे. दूसरी ओर, निरन्तर सैन्य दबाव, आर्थिक प्रतिबंध और स्थानिक कार्रवाइयों का संयोजन किसी भी समय संकट को अनियंत्रित रूप दे सकता है. इसलिए कूटनीतिक चैनलों की सक्रियता और क्षेत्रीय साझेदारों के समन्वय से ही जोखिम को कम किया जा सकता है.

अंततः बी-1 की उड़ान ने एक सवाल फिर उठा दिया है कि दिखावे और वास्तविक तैयारी के बीच अंतर क्या है. वैश्विक समुदाय की निगाहें इस क्षेत्र पर टिकी हैं और अगले कुछ दिनों में होने वाले कूटनीतिक संवाद ही परिस्थितियों का दिशा-निर्धारण करेंगे.

बी-1 फ्लाइट का सच क्या है?

टेक्सास से उड़ान भरने वाली बी-1 फ्लाइट ने वेनेजुएला के तट के पास अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई, जिसे अमेरिका ने प्रशिक्षण बताया है और मादुरो ने धमकी माना है.

ट्रम्प की कड़ी भाषा और उसकी नीतियां

ट्रम्प के बयान युद्धोपाय विकल्पों को नकारते नहीं दिखते और उनकी कड़े रवैये ने कूटनीतिक घर्षण बढ़ा दिया है. वेनेजुएला की सैन्य और नागरिक प्रतिक्रिया. मादुरो सरकार ने तट रक्षाबल सक्रिय किए और अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांगा, जिससे स्थिति संवेदनशील बनी हुई है.

क्षेत्रीय व वैश्विक निहितार्थ. कैरेबियन में बढ़ती सैन्य गतिविधि क्षेत्रीय सुरक्षा, ऊर्जा बाजार और शरणार्थी प्रवाह पर असर डाल सकती है. कूटनीतिक रास्ते अभी भी जरूरी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि सैन्य कार्रवाई से बचने के लिए बातचीत और बहुपक्षीय दबाव आवश्यक है.