menu-icon
India Daily

पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में टीटीपी ने किए 16 हमले, सेना को भारी नुकसान

TTP Attack On Pakistan: तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में 24 घंटों के अंदर करीब 16 हमले किए हैं. इसमें काफी नुकसान हुआ है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
auth-image
Reported By: Raman Saini
Tehrik-e-Taliban
Courtesy: X (Twitter)

TTP Attack On Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बीते 24 घंटों के अंदर पाकिस्तानी सेना पर 16 बड़े हमले किए हैं. इन हमलों में कई सैनिकों के मारे जाने और कई चौकियों, निगरानी प्रणालियों के नष्ट होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार, सबसे ज्यादा हमले चितराल जिले में हुए. यहां 5 हमले हुए. 

आतंकियों ने डोरोस इलाके में स्थित अरसून कैंटोनमेंट, लाचिघाई, मैनज ख्वार और एसपीजी नाइन पोस्ट्स पर मिसाइल और भारी हथियारों से हमला किया. इन हमलों में सेना को भारी नुकसान हुआ है. इस इलाके की कई सर्विलांस सिस्टम नष्ट कर दिए गए हैं. 

सुरक्षा चौकियों पर हुए स्नाइपर और डायरेक्ट फायर अटैक:

इसी तरह, दक्षिण वजीरिस्तान में भी पांच हमले किए गए. टीटीपी आतंकियों ने आजम वरसाक और जरमेलिना के इलाकों में सुरक्षा चौकियों पर स्नाइपर और डायरेक्ट फायर अटैक किया. इसमें कई सैनिकों की मौत और सर्विलांस कैमरों के नुकसान होने की पुष्टि की गई है. उत्तर वजीरिस्तान में दो हमले हुए एक मीरन शाह में और दूसरा मीर अली में. दोनों जगहों पर सिक्योरिटी सिस्टम्स को निशाना बनाया गया, जिससे जान का और फाइनेंशियल नुकसान हुआ.

कई घंटों तक चली मुठभेड़:

ओरकजई जिले के घाल्जो क्षेत्र में टीटीपी ने सेना की एक पोस्ट पर धावा बोला. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद आतंकियों ने एक चौकी पर कब्जा कर उसे जला दिया. वहां से हथियार व गोला-बारूद लूट लिया. इसके अलावा, टैंक जिले के जंडोला क्षेत्र में एक स्नाइपर अटैक में एक सैनिक मारा गया और सर्विलांस कैमरा तबाह हो गया.

इसी तरह खैबर और बाजौर प्रांतों में भी एक-एक स्नाइपर अटैक किया गया, जिनमें कई सैनिकों की मौत व घायल होने की खबर है. लगातार बढ़ रहे इन हमलों से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारों का कहना है कि अफगान सीमा से सटे इलाकों में टीटीपी की गतिविधियाँ तेजी से बढ़ी हैं. यह स्थिति पाकिस्तानी सेना के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है.