'भारत की कीमत पर दोस्ती नहीं...', अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान को दिया साफ संदेश
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बयान से पाकिस्तान की उन उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, जिसमें वो अमेरिका के साथ संबधों को भारत के खिलाफ भुनाना चाहता है. अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान से ये साफ हो गया है कि भारत उसका एक अभिन्न मित्र है.
नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वॉशिंगटन इस्लामाबाद के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना चाहता है, लेकिन यह कदम भारत के साथ ऐतिहासिक और गहरी दोस्ती की कीमत पर नहीं उठाया जाएगा.
रूबियो ने कहा कि 'हम भारत से अपनी दोस्ती को नुकसान पहुंचाए बिना पाकिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाना चाहते हैं. अमेरिका और पाकिस्तान पहले भी आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करते रहे हैं और हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. लेकिन इससे भारत के साथ हमारे रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.'
भारत के अन्य देशों के साथ संबंध का हवाला
उन्होंने आगे कहा कि भारत भी कई ऐसे देशों के साथ संबंध रखता है, जिनसे अमेरिका के रिश्ते उतने मजबूत नहीं हैं. यह एक परिपक्व और व्यावहारिक विदेश नीति का हिस्सा है. रूबियो ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के साथ हमारी भागीदारी भारत के साथ हमारे गहरे, ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रिश्तों को प्रभावित करेगी
अमेरिकी विदेश मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव हैं, लेकिन अमेरिका की नीति अधिक से अधिक देशों के साथ मित्रता और सहयोग के रास्ते खोजने की है.
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर कही बड़ी बात
उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका और पाकिस्तान के सहयोग को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह भारत या किसी अन्य देश के साथ हमारे रिश्तों की कीमत पर नहीं होगा.
अमेरिका से संबंध सुधारना चाहता है पाकिस्तान
गौरतलब है कि हाल के महीनों में पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की कोशिशें तेज की हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जून में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुप्त मुलाकात की थी. इसके बाद सितंबर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मुनीर ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से आधिकारिक बैठक भी की थी.
ट्रंप प्रशासन ने अपने दूसरे कार्यकाल में पाकिस्तान के साथ रिश्तों को पुनर्जीवित करने की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं, जबकि भारत के साथ उसकी दोस्ती को अमेरिका ने अटूट और प्राथमिक करार दिया है.
और पढ़ें
- 'गर्भवती हैं दुनिया की पहली AI मंत्री डिएला, 83 बच्चों को देगीं जन्म', अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने किया हैरान करने वाला ऐलान
- 'दुनिया में किसी और के पास नहीं...', पुतिन ने बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद दिया डराने वाला बयान!
- फ्रांस के लूव्र म्यूजियम से कीमती गहनों की चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, 4 मिनट में हुई चोरी से हिल गई थी दुनिया