US News: अमेरिका के स्प्रिंगफील्ड मिसौरी की रहने वाली 82 साल की एक महिला ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने 1970 के दशक में एक फ्लाइट से यात्रा के दौरान की घटना को याद कर दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें गलत तरीके से पकड़ा था और उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब मैं डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने या फिर नहीं करने के बारे में सोच रही हूं.
जेसिका लीड्स नाम की महिला इससे पहले भी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ये आरोप लगा चुकी हैं, जिसे उन्होंने एक बार फिर दोहराया है. जेसिका ने आरोपों में कहा कि 1970 के दशक के अंत में एक फ्लाइट में उन्होंने मेरा सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेसिका ने ये आरोप लगाए. जेसिका ने ये भी कहा कि बाद में एक मीटिंग के दौरान ट्रंप ने उनका मजाक उड़ाया था और कहा था कि तुम मुझे याद हो. जेसिका ने कहा कि इसके बाद ट्रंप ने मुझे कई अपमानजनक शब्द भी कहे.
सीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट की घटना को याद करते हुए जेसिका ने बताया कि ट्रंप ने मुझे फ्लाइट में 'दबोच' लिया था और मुझसे शारीरिक छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. लीड्स ने कहा कि उन्होंने 50 साल पहले मुझ पर हमला किया था और आज भी वे मुझ पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अब मैं ये तय कर रही हूं कि ट्रंप पर मुकदमा करना है या नहीं.
REMEMBER: Donald Trump's own running mate suggested Trump sexual assaulted Jessica Leeds.
— American Bridge 21st Century (@American_Bridge) September 6, 2024
"And at the end of the day, do you believe Donald Trump? Who always tells the truth? Just kidding." pic.twitter.com/jyHK1xnc2b
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ट्रंप के हालिया बयानों से संबंधित उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी, तो लीड्स ने CNN से कहा कि हम अपने सभी विकल्प खुले छोड़ रहे हैं. जब मुझे ई. जीन के मुकदमे में गवाही देने के लिए कहा गया तो मेरा टारगेट ये बताना था कि ट्रंप का व्यवहार ही ऐसा है. अब, मतदाताओं को ट्रंप की ओर से महिलाओं के प्रति अनादर की याद दिलाना महत्वपूर्ण है. लीड्स ने कहा कि मैं पहली नहीं थी, बेशक मैं आखिरी भी नहीं थी. लेकिन इतने सारे मामले हो चुके हैं कि उन्हें याद नहीं है.
उधर, ट्रंप ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि जेसिका के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. लीड्स ने पहली बार 2016 में राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन के दौरान ये आरोप लगाए थे. उस दौरान उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि ट्रंप ने न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ की थी.
उन्होंने कथित तौर पर 2023 में राइटर ई. जीन कैरोल पर भी कथित यौन हमले की चर्चा की थी. लीड्स ने एक चैरिटी फ़ंडरेज़र में ट्रंप के साथ बाद में हुई घटना को भी याद किया और बताया कि उन्होंने अपमानजनक शब्दों के जरिए मेरा मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि तुम मुझे बिलकुल याद हो.
हालांकि, 2016 में पहली बार जेसिका की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद ट्रंप ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और उनके दावों को भी खारिज कर दिया. उस वक्त ट्रंप ने तर्क दिया था कि आप सोचिए, मैं मशहूर शख्स हूं, मैं फ्लाइट में हूं और मैं उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर देता हूं? ऐसा होने की क्या संभावना है? और सच कहूं तो, मुझे पता है कि आप कहेंगे कि ये कहना बहुत आसान बात है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता, ऐसा नहीं हुआ.
Trump accuser Jessica Leeds responds to Trump's denial that he assaulted her and his comment that "she would not have been the chosen one." pic.twitter.com/J1ykTFzbRZ
— Anderson Cooper 360° (@AC360) September 10, 2024
ट्रंप ने हाल ही में जेसिका की ओर से लगाए गए आरोपों पर कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित थे, उन्होंने कहा कि ये एक शर्मनाक मामला है... ये विशेष रूप से इसलिए शर्मनाक है क्योंकि ये संयुक्त राज्य अमेरिका के एक पूर्व राष्ट्रपति के बारे में है जो अब फिर से राष्ट्रपति बनने के लिए अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं.
जेसिका लीड्स एक कारोबारी हैं, जिन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने 1978 या 1979 में डलास या अटलांटा से न्यूयॉर्क जाते वक्त फ्लाइट में ट्रंप ने मुझसे छेड़खानी की थी. उस वक्त जेसिका 37 साल की थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि फ्लाइट में उनकी सीट को फर्स्ट क्लास में प्रमोट कर दिया गया था. मैं वहां अकेली महिला था. डोनाल्ड ट्रंप ने मुझसे खुद को इंट्रोड्यूज किया और मुझे गलत तरीके से छूने लगे. किसी तरह मैंने अपनी जान बचाई थी और जो कुछ हुआ, उसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया.
लीड्स ने बताया था कि मैंने घटना को भूलने की पूरी कोशिश की और फिर स्टॉकब्रोकर के रूप में अपना करियर बनाया.