menu-icon
India Daily

ट्रंप का बड़ा ऐलान, जापानी सामान पर लगेगा 15% का टैरिफ; अमेरिका-जापान के बीच हुआ व्यापार समझौता

US-Japan Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ एक बहुत बड़ा व्यापार समझौता किया है. इस बात की जानकारी खुद ट्रंप ने दी है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
US-Japan Trade Deal

US-Japan Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ एक बहुत बड़ा व्यापार समझौता किया है. इस बात की जानकारी खुद ट्रंप ने दी है. इस समझौते के तहत, अमेरिका अब जापान से इम्पोर्टेड गुड्स पर 15% टैक्स वसूलेगा. इसके बदले में जापान अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस समझौते से अमेरिका को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने दावा किया कि इस समझौते से होने वाले मुनाफे का 90% हिस्सा अमेरिका को मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि जापान अब अमेरिकी कार, ट्रकों, चावल और अन्य कृषि उत्पादों को जापान में आसानी से बेचने की अनुमति देगा.

जापानी वस्तुओं पर लगेगा इतना टैरिफ:

इससे पहले, ट्रंप ने कहा था कि 1 अगस्त से जापानी वस्तुओं पर 25% टैरिफ लागू होगा. लेकिन अब, नए समझौते के तहत, टैरिफ 15% होगा, जो पहले से कम है. ट्रंप ने यह साफ नहीं किया है कि जापान 550 अरब डॉलर का निवेश किस तरह करेगा, लेकिन उन्होंने वादा किया कि इस समझौते से अमेरिका में लाखों नौकरियां पैदा होंगी.

यह घोषणा उस समय की गई है जब जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने चुनाव में अपनी सत्ता खो दी. ट्रंप 1 अगस्त की समय सीमा से पहले अन्य व्यापार समझौतों को भी अंतिम रूप देने पर जोर दे रहे हैं. जापान के साथ, उन्होंने फिलीपींस के साथ एक नई व्यापार योजना की भी घोषणा की. इसके तहत, फिलीपींस से आने वाले सामानों पर 19% टैरिफ लगेगा, जबकि बदले में अमेरिकी सामानों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. उन्होंने इंडोनेशिया से आने वाले सामानों पर भी 19% टैरिफ की पुष्टि की.

क्यों जरूरी है ये समझौता: 

पिछले साल, अमेरिका ने जापान से 69.4 अरब डॉलर का अधिक सामान खरीदा, जितना उसने उन्हें बेचा था. इंडोनेशिया के साथ यह अंतर 17.9 अरब डॉलर था और फिलीपींस के साथ यह 4.9 अरब डॉलर था.