menu-icon
India Daily

'कॉलेज में स्टूडेंट लगता है संदिग्ध हत्यारा, हत्या में इस्तेमाल बंदूक बरामद,' चार्ली किर्क की मौत पर बोली FBI

गोलीबारी उस समय हुई जब किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी में लगभग 3,000 दर्शकों के समक्ष "प्रोव मी रौंग" नाम के एक आउटडोर कार्यक्रम में मंच पर बोल रहे थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Right-wing activist and commentator Charlie Kirk
Courtesy: x

अमेरिकी राइटविंग एक्टिविस्ट और वक्ता चार्ली कर्क की हत्या में इस्तेमाल की गई बोल्ट-एक्शन राइफल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने बरामद कर लिया है. यह घटना यूटा के यूटा वैली यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुई, जहां 31 वर्षीय चार्ली कर्क को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई. FBI ने गुरुवार (11 सितंबर) को बताया कि संदिग्ध, जो कॉलेज की उम्र का दिख रहा है, उसकी तलाश अभी भी जारी है. यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने इस हत्या को "राजनीतिक हत्या" करार दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चार्ली कर्क, जो टर्निंग पॉइंट USA के सह-संस्थापक और राष्ट्रपति थे, यूटा वैली यूनिवर्सिटी में "प्रूव मी रॉन्ग" नामक एक बाहरी कार्यक्रम में लगभग 3,000 लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान छत पर मौजूद एक शूटर ने उन पर गोली चलाई. यह घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. यूटा के अधिकारियों के अनुसार, शूटर छत पर अपनी स्थिति तक पहुंचा और फिर पास के एक मोहल्ले में भाग गया. जांचकर्ताओं ने संदिग्ध का स्पष्ट वीडियो फुटेज प्राप्त किया है, जो कॉलेज आयु का प्रतीत होता है और कैंपस में आसानी से घुलमिल गया था.

जानिए क्या है पूरा मामला? 

FBI ने पुष्टि की कि हत्या में इस्तेमाल की गई एक शक्तिशाली राइफल को पास के जंगली क्षेत्र से बरामद किया गया है. इसके साथ ही, घटनास्थल से पैरों के निशान, हथेली के निशान और अन्य फिजिकल सबूत भी इक्ठ्ठे किए गए हैं, जिनका विश्लेषण FBI की लैब में किया जाएगा. यूटा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने अपराधी को पकड़ने की कसम खाई है और जनता से मदद की अपील की है. FBI ने लोगों से घटना से जुड़ी किसी भी जानकारी, फोटो या वीडियो को fbi.gov/UtahValleyShooting पर जमा करने या 1-800-CALL-FBI पर कॉल करने का अनुरोध किया है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली कर्क की मौत पर जताया शोक 

चार्ली कर्क की मौत ने डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन्स और यहां तक कि विदेशी सरकारों से राजनीतिक हिंसा की तीखी निंदा को पैदा किया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो पिछले साल एक अभियान कार्यक्रम में गोली लगने से मामूली रूप से घायल हुए थे, उन्होंने ट्रुथ सोशल पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "चार्ली एक शानदार शख्स थे. भगवान उनका भला करे!" उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका के युवाओं का दिल चार्ली से बेहतर कोई नहीं समझता था."  

यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने कहा, "चार्ली के कैंपस कार्यक्रम स्वतंत्र राजनीतिक विचार-विमर्श की लंबी परंपरा का हिस्सा थे, जो हमारे देश और हमारे संवैधानिक अधिकारों की नींव हैं." उन्होंने आगे कहा, "जब कोई शख्स किसी के विचारों या आदर्शों के कारण उसकी जान ले लेता है, तो वह संवैधानिक नींव ही खतरे में पड़ जाती है."

उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस क्या बोले!

उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने 11 सितंबर की स्मृति सभा के लिए न्यूयॉर्क की अपनी नियोजित यात्रा रद्द कर दी और चार्ली के परिवार के साथ रहने के लिए यूटा की यात्रा करेंगे. वेंस ने सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजलि में लिखा, "हमारी सरकार में सफलता का बहुत बड़ा हिस्सा चार्ली की संगठन और संयोजन की क्षमता से जुड़ा है. उन्होंने न केवल 2024 में हमें जीत दिलाई, बल्कि पूरी सरकार को कर्मचारी देने में भी मदद की."

चार्ली कर्क का क्या है योगदान 

चार्ली कर्क किशोरावस्था से ही रूढ़िवादी राजनीति में एक्टिव थे. उन्होंने अपने करियर में कई प्रभावशाली संबंध बनाए, जिसके कारण उनके कई सहयोगी सरकार और मीडिया में बैठे लोग टॉप पदों पर पहुंचे. उनकी मौत ने राजनीतिक हिंसा और स्वतंत्र अभिव्यक्ति पर चर्चा को और तेज कर दिया है.