menu-icon
India Daily

'प्राइवेट पार्ट पर हाथ रखकर सांस लेने को कहती थीं...', कनाडा में मरीजों से यौन शोषण की दोषी पाई गई भारतीय मूल की डॉक्टर

खुलबे का मामला तब सामने आया जब एक के बाद एक कई मरीजों ने डॉक्टर पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए. कुछ मरीजों ने यह भी आरोप लगाया कि खुलबे ने जांच के दौरान उन्हें ड्रग्स देकर उनका यौन शोषण किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Indian-origin doctor Suman Khulbe found guilty of sexually abusing patients in Canada
Courtesy: Facebook

Indian Origin Doctor Found guilty Of Sexually Abusing Patients: कनाडा में एक भारतीय मूल की डॉक्टर सुमन खुलबे का मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. उन पर एक पुरुष मरीज का यौन शोषण करने और दो अन्य मरीजों के साथ अनुचित व्यवहार करने के आरोप सिद्ध हुए हैं. नेशनल पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, खुलबे ने इन मरीजों के प्रति प्रेम व्यक्त किया और उनके सात व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंध स्थापित किए जो मेडिकल एथिक्स के खिलाफ माने गए.

खुलबे का मामला तब सामने आया जब एक के बाद एक कई मरीजों ने डॉक्टर पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए. कुछ मरीजों ने यह भी आरोप लगाया कि खुलबे ने जांच के दौरान उन्हें ड्रग्स देकर उनका यौन शोषण किया.

मरीज के साथ सहमति से भी यौन संबंध नहीं बना सकते डॉक्टर

15 दिन तक चली सुनावई के बाद कॉलेज ऑफ फिजिशियन्स एंड सर्जन्स ओंटारियो की समीक्षा समिति ने खुलबे के दोषी पाया. उन्होंने अपने फैसले में कहा कि खुलबे ने अपने मरीजों को केवल मरीज के रूप में नहीं देखा. समिति ने कहा कि संस्था किसी भी डॉक्टर को मरीज के साथ यौन संपर्क करने की अनुमति नहीं देती भले ही वह सहमति से ही क्यों न हो.

खुलबे ने दी सफाई

वहीं खुलबे ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मेरे मामले में कई तथ्यों को सार्वजनिक सुनवाई के दौरान छिपाया गया. उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान उन्हें और उनके माता-पिता को काफी वित्तीय और व्यक्तिगत बलिदान देना पड़ा ताकि उनकी आवाज सुनी जा सके.  उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वह पारंपरिक भारतीय मूल्यों वाले घर में पली-बढ़ीं और एक जिम ट्रेनर के साथ उनके संबंध एक प्राइवेट रिलेशनशिप का हिस्सा थे.

प्राइवेट पार्ट पर हाथ रखकर सांस लेने को कहती थीं

जिम ट्रेनर ने अपनी शिकायत में कहा था कि शुरुआत में उन्हें खुलबे से विटामिन की थेरेपी मिली थी जो बाद में मांसपेशियों की रिकवरी के लिए फिजिकल थेरेपी में बदल गई.

कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, ट्रेनर ने आरोप लगाया कि खुलबे ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हाथ रखकर सांस लेने के व्यायाम कराए. उसने दावा किया कि खुलबे के यौन कृत्यों में ओरल सेक्स, चुंबन और मैनुअल स्टिमुलेनशन भी शामिल थे और यह सब तब हुआ तब वह प्रोकेन के प्रभाव में था.