menu-icon
India Daily

मिनेसोटा में रातभर हुई गोलीबारी में अमेरिकी सांसद और उनके पति की मौत, घर में घुसकर मारी गोली

हॉफमैन को कम से कम दो और यवेट को तीन गोलियां लगीं. उनकी बेटी होप के घर में होने की जानकारी नहीं है. वहीं, हॉर्टमैन और उनके पति पर ब्रुकलिन पार्क में हमला हुआ.  

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
मिनेसोटा में रातभर हुई गोलीबारी में अमेरिकी सांसद और उनके पति की मौत, घर में घुसकर मारी गोली

मिनेसोटा के चम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क में डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सांसदों पर उनके घरों में गोलीबारी की गई. पहली घटना में स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क की मौत हो गई. दूसरी घटना में स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेट को कई गोलियां लगीं. दोनों की सर्जरी हो चुकी है और डॉक्टरों को उनके ठीक होने की उम्मीद है.  

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने कहा, "यह हमला राजनीतिक वजह से किया गया लगता है." उन्होंने बताया कि पुलिस को चम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क में गोलीबारी की सूचना मिली थी.  वाल्ज ने कहा, "हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं."
पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, दोनों सांसदों के घर 12 किलोमीटर की दूरी पर हैं. हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेट को चम्पलिन में शनिवार सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार) गोली मारी गई. हॉफमैन को कम से कम दो और यवेट को तीन गोलियां लगीं. उनकी बेटी होप के घर में होने की जानकारी नहीं है. वहीं, हॉर्टमैन और उनके पति पर ब्रुकलिन पार्क में हमला हुआ.  

पुलिस ने ब्रुकलिन पार्क में लोगों को घरों में रहने और अनजान व्यक्तियों का दरवाजा न खोलने की चेतावनी दी. वाल्ज ने कहा, "जब तक दो पुलिस अधिकारी साथ न आएं, तब तक दरवाजा मत खोलिए." पुलिस एक संदिग्ध की तलाश कर रही है, लेकिन हमले का मकसद राजनीतिक या अन्य अभी स्पष्ट नहीं है.  

वाशिंगटन में इजरायली दूतावास कर्मियों की हत्या
इससे पहले मई को वाशिंगटन डीसी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावर ने 'फ्री फिलिस्तीन' का नारा लगाते हुए कैपिटल यहूदी म्यूजियम के बाहर दोनों को गोली मारी. दोनों हाल ही में सगाई करने वाले थे.