menu-icon
India Daily

US-Canada Relations: क्या अमेरिका में छा जाएगा अंधेरा? कनाडा ने दी सप्लाई बंद करने की धमकी

कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है. ओंटारियो प्रांत से अमेरिका के मिनिसोटा, मिशिगन और न्यूयॉर्क में लगभग 15 लाख घरों को बिजली की आपूर्ति की जाती है, जो दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
US-Canada Relations: क्या अमेरिका में छा जाएगा अंधेरा? कनाडा ने दी सप्लाई बंद करने की धमकी
Courtesy: Social Media

Canada US Trade War: कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव एक नए मुकाम पर पहुंच गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मेक्सिको और चीन पर भारी टैरिफ लगाने के फैसले के जवाब में, ओंटारियो सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने अमेरिका को सप्लाई की जाने वाली बिजली पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है. यदि यह शुल्क लागू होता है, तो अमेरिका के न्यूयॉर्क, मिनेसोटा और मिशिगन के करीब 15 लाख घर प्रभावित हो सकते हैं.

आपको बता दें कि डग फोर्ड ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ''अगर अमेरिका अपने टैरिफ बढ़ाता है, तो मैं बिजली की आपूर्ति पूरी तरह रोकने में संकोच नहीं करूंगा.'' उन्होंने यह भी कहा कि इसका असर सीधे अमेरिकी नागरिकों पर पड़ेगा, जबकि इसके लिए केवल राष्ट्रपति ट्रंप जिम्मेदार होंगे. अगर नई बिजली दरें लागू होती हैं, तो ओंटारियो सरकार को रोजाना 300,000 से 400,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 208,000 - 277,000 अमेरिकी डॉलर) का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. यह पैसा श्रमिकों, परिवारों और स्थानीय व्यवसायों के समर्थन के लिए उपयोग किया जाएगा. यह टैरिफ संघीय सरकार द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए 21 बिलियन डॉलर के प्रतिशोधी शुल्क के अतिरिक्त होगा.

ट्रंप के टैरिफ और फोर्ड की प्रतिक्रिया

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिससे महंगाई और आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई है. इसके जवाब में, कनाडा, मेक्सिको और चीन ने भी कड़े कदम उठाए हैं. फोर्ड ने ट्रंप से टैरिफ हटाने की मांग करते हुए कहा, ''मैं अमेरिकियों को अधिकतम दर्द देने के लिए कुछ भी करूंगा, क्योंकि ट्रंप हर दिन अपना रुख बदलते हैं और कनाडा पर हमला कर रहे हैं.''

अमेरिका-कनाडा संबंधों पर पड़ सकता है असर

हालांकि, अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक तनाव का सीधा असर दोनों देशों के आर्थिक और ऊर्जा संबंधों पर पड़ रहा है. ओंटारियो का 25% बिजली शुल्क ट्रंप की नीतियों के खिलाफ एक कड़ा जवाब माना जा रहा है. यदि यह विवाद और गहराता है, तो अमेरिका और कनाडा के आर्थिक संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.