menu-icon
India Daily

 X पर हुआ बड़ा साइबर अटैक, एलन मस्क बोले- इसमें एक देश शामिल

इस हमले के परिणामस्वरूप X के सर्वर पर कामकाज में गड़बड़ी आई है और यूज़र्स को प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल में कठिनाई हो रही है. मस्क ने यह भी साफ किया कि साइबर हमले के स्तर और रणनीति से यह जाहिर होता है कि इसमें व्यापक संसाधन लगाए गए हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
 X पर हुआ बड़ा साइबर अटैक, एलन मस्क बोले- इसमें एक देश शामिल

एलन मस्क के ट्विटर (अब X) प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक बड़े साइबर अटैक की खबर आई है, जिसे मस्क ने असामान्य और संगठित बताया है. मस्क ने अपने बयान में संकेत दिया कि इस हमले में संभवतः एक देश शामिल हो सकता है. मस्क ने कहा, "हम रोज़ाना साइबर हमलों का सामना करते हैं, लेकिन यह हमला अन्य सभी हमलों से कहीं ज्यादा विशाल था. यह हमले एक बड़े और संगठित समूह या किसी देश के सहयोग से किए गए हो सकते हैं."

साइबर अटैक की जड़ क्या हो सकती है?

मस्क ने हमले के इतिहास को देखते हुए बताया कि पहले डॉजकॉइन (DOGE) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे, फिर टेस्ला के स्टोर्स पर भी हमले हुए, और अब X प्लेटफॉर्म को निशाना बनाया गया है. मस्क ने यह भी आशंका जताई कि प्लेटफॉर्म की डाउनटाइम (साइट के अस्थायी रूप से बंद होने) का कारण भी यह साइबर अटैक हो सकता है.

इस हमले के परिणामस्वरूप X के सर्वर पर कामकाज में गड़बड़ी आई है और यूज़र्स को प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल में कठिनाई हो रही है. मस्क ने यह भी साफ किया कि साइबर हमले के स्तर और रणनीति से यह जाहिर होता है कि इसमें व्यापक संसाधन लगाए गए हैं.

यह एक रणनीतिक प्रयास

हालांकि मस्क ने इस हमले के बारे में कुछ भी नतीजे पर नहीं पहुंचे, लेकिन उन्होंने यह माना कि यह साइबर हमला एक गंभीर और रणनीतिक प्रयास हो सकता है. अब यह देखना बाकी है कि X और मस्क की टीम इस हमले से निपटने के लिए क्या कदम उठाती है, और क्या साइबर सुरक्षा को लेकर कोई नई रणनीति तैयार की जाती है. इस घटना से यह भी स्पष्ट है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया की सुरक्षा अब और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है, खासकर जब इसमें राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक समूह की भागीदारी हो.