नई दिल्ली: दुबई एयरशो में एक दुखद घटना हुई जब इंडियन एयर फोर्स का तेजस फाइटर जेट नेगेटिव-G मैनूवर के दौरान क्रैश हो गया, जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई और हर दो साल में होने वाला यह शो दुख में डूब गया. हादसे के कुछ घंटे बाद अमेरिकी पायलट टेलर 'FEMA' हायस्टर ने एक भावुक पोस्ट साझा किया जिसने दुनियाभर के पायलटों की एकजुटता को सामने रखा.
यह हादसा उस समय हुआ जब विंग कमांडर नमांश स्याल एक नेगेटिव जी मैनूवर कर रहे थे. तेजस जेट जमीन से टकराते ही आग की लपटों में घिर गया और मौके पर ही विंग कमांडर स्याल की मौत हो गई. हायस्टर, जो अमेरिकी वायुसेना के F-16 डेमो टीम के कैप्टन हैं, अपनी परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे थे जब तेजस क्रैश हुआ. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इस घटना के सम्मान में अपना आखिरी प्रदर्शन रद्द करने का फैसला किया.
उन्होंने लिखा कि यह निर्णय सम्मान और संवेदना के भाव से लिया गया, भले ही शो आयोजकों ने बाकी उड़ानों को जारी रखने का फैसला कर लिया था. हायस्टर ने बताया कि उन्होंने तेजस टीम को उस खामोश स्थान पर खड़ा देखा जहां जेट पार्क होता, और वहां पायलट का सामान अब भी कार में रखा था. यह दृश्य उनके लिए बेहद भावुक और असहज करने वाला था.
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि यह हादसा हर पायलट को उसकी वास्तविकता की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि तेजस क्रू के पास से गुजरते समय लगा कि हर कोई एक पल में बदल गई जिंदगी के बारे में सोच रहा था. वहीं दूसरी ओर एयरशो सामान्य रूप से चलता रहा. घोषणाएं होती रहीं, स्पॉन्सर्स का धन्यवाद किया गया और अगले आयोजन की तारीख भी बता दी गई. हायस्टर ने कहा कि इस सबके बीच उनका मन बेहद अस्वस्थ था. उन्होंने कल्पना की कि अगर उनकी टीम की जगह तेजस टीम होती और उनके साथी इस माहौल में अपनों का सामान समेट रहे होते तो कैसा लगता.
हायस्टर ने इस असहजता को एक सीख बताया. उन्होंने कहा कि चाहे शो में कितना भी ग्लैमर हो, आखिर में मायने सिर्फ लोग रखते हैं. उन्होंने लिखा कि साथी ही वह परिवार होते हैं जो एक पायलट को उसकी सीमाओं से आगे भी याद रखते हैं. F-16 वाइपर पायलट हायस्टर के इस पोस्ट को दुनिया भर के पायलटों ने सराहा. कई फोरम्स पर लोगों ने लिखा कि यूनिफॉर्म पहनने वाले लोगों के बीच मानवीयता और भाईचारा आज भी जिंदा है.